नाबालिग पुत्र एवं उसके दोस्त से घरों में आभूषणों की चोरी कराने वाला पिता गिरफ्तार

नाबालिग पुत्र एवं उसके दोस्त से घरों में आभूषणों की चोरी कराने वाला पिता गिरफ्तार

July 29, 2022 Off By NN Express

सुपेला पुलिस ने आरोपित के पास तीन लाख के जेवरात किए जब्त

भिलाई नगर, 29 जुलाई । लाखों के जेवरात की चोरी करने वाले आरोपितों को सुपेला पुलिस द्वारा धर दबोचा है। नाबालिगों को साथ लेकर चोरी की घटना को अंजाम देता थे। तीन लाख रुपये के सोना चांदी के जेवरात सुपेला पुलिस ने बरामद किये हैं। चोरी की रकम से खरीदा गया मोबाइल, पलंग भी जब्त किया गया है। आरोपित व दोनों नाबालिग को शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

सुपेला पुलिस ने बताया कि संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधों के बरामदगी व धरपकड़ के दौरान चोरी की बड़ी वारदात को चिन्हांकित कर सुपेला पुलिस के द्वारा निगाह रखी जा रही थी। उसी दौरान सूचना मिला कि दो नाबालिगों के द्वारा अपने पिता के साथ मिलकर जो कि एक रिक्शा चलाकर गमला बेचने वाला है। जिनके द्वारा अनावश्यक रूप से अत्यधिक खर्च किया जा रहा है। शराब पार्टी किया जा रहा था और अपने घर में कीमती मोबाइल, पलंग आदि भोग विलास ताकि चीजों की खरीद की जा रही थी। सुपेला पुलिस के द्वारा अपने गोपनीय सूत्रों से गहराई में जाकर पता किया, जिससे पता चला कि दो नाबालिग बच्चों के द्वारा चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। सोना, चांदी पर बड़ा हाथ मारा है जिस पर सुपेला पुलिस को पता चला कि हाल ही में गुरुवार रात भीम नगर बद्री कबाड़ी के सामने सुपेला के एक घर अंदर से रात में लाखों रुपये का सोना, चांदी का जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट थाना सुपेला में दर्ज है। सुपेला पुलिस के द्वारा विधिवत नाबालिगाें को पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किये और चोरी किये सोना, चांदी के जेवरात एवं रकम को आपस में बटवारा करने के पश्चात चोरी के बड़े हिस्से को अपने पिता नंद किशोर को दे दिया था।

सुपेला पुलिस के द्वारा नंद किशोर से पूछताछ करने पर पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा फिर पुलिस को पूर्ण संदेह होने पर कड़ाई से पूछताछ पर वह टूट गया और अपने नाबालिग बच्चे व उसके नाबालिग साथी के द्वारा चोरी करना कबूल किये तथा चोरी किये जेवरात करीबन 50 ग्राम सोना एवं लगभग 500 ग्राम चांदी एवं चोरी की रकम से खरीदे गये दो पलंग, मोबाइल कुल जुमला कीमती तीन लाख 10 हजार रुपये का संपत्ति पुलिस ने बरामद किया। आरोपित एवं अपचारी बालको को शुक्रवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।