ICC Test Ranking में INDIA एक बार फिर नंबर-1, WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया से छीना टेस्ट की बादशाहत का ताज

ICC Test Ranking में INDIA एक बार फिर नंबर-1, WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया से छीना टेस्ट की बादशाहत का ताज

May 2, 2023 Off By NN Express

टेस्ट में एक बार सबसे बेस्ट बनकर भारतीय क्रिकेट टीम उभरी है। टेस्ट की नंबर-1 रैंकिग पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत समाप्त हो चुकी है और टीम इंडिया ने उनकी जगह ले ली है। आईसीसी के वार्षिक टीम रैकिंग में किए अपडेट के मुताबिक, 3,031 प्वाइंट्स के साथ टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर है। 25 मैचों में टीम इंडिया ने 3,031 प्वाइंट्स प्राप्त किए हैं। वहीं, टीम की रेटिंग 121 है।

इंग्लैंड नंबर-3

टीम इंडिया के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिन्होंने 23 मैचों में 2,679 प्वाइंट्स हासिल किए। वहीं, इस टीम की रेटिंग 116 है। इसके बाद तीसरे नंबर पर इंग्लैंड है जो 36 मैचों में 4,103 प्वाइंट्स हासिल की है।

टेस्ट रैकिंग की टॉप-2 टीमों के बीच विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल मैच खेला जाएगा यानि यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। 7 जून से द ओवल मैदान में फाइनल मैच खेला जाएगा।

बता दें कि इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपना स्क्वाड तैयार कर लिया है।

WTC 2023 फाइनल के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट