CG NEWS : पैंगोलिन को देखने उमड़ी भीड़, वन विभाग ने किया रेस्क्यू…
May 2, 2023बालोद ,02 मई। जिले के पर्रेगुड़ा गांव में मंगलवार सुबह दुर्लभ प्रजाति के जानवर पैंगोलिन (सालखपरी) दिखने से हलचल मच गई। पैंगोलिन को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उमड़ पड़े। इसी बीच किसी ने वन विभाग को सूचना दी और विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू किया। घटना आज सुबह लगभग 6 से 7 बजे के बीच की है, जब पर्रेगुड़ा गांव में अचानक एक अजीब तरह का प्राणी दिखा।
कुछ ही समय बाद उसे देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में वहां पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उसको देखने के बाद किसी ने वन विभाग की टीम को इस बात की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उस दुर्लभ प्रजाति के प्राणी की पहचान पैंगोलिन के रूप में की, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर ले गए। कुछ ही देर बाद डॉक्टर सहित वन विभाग के बड़े अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची।