Crime News : चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
May 2, 2023पलवल,02 मई । शहर की डिटेक्टिव स्टाफ ने हसनपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की कंप्यूटर लैब से टैब चोरी मामले का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्ज से 36 टैब बरामद हुआ है। पुलिस ने उन्हें कोर्ट पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। डिटेक्टिव प्रभारी ने बताया कि गत 21 दिसंबर 2022 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हसनपुर के प्रिंसिपल श्रीचंद ने थाना हसनपुर में अज्ञात चोरों द्वारा कपूर से कंप्यूटर लैब का ताला तोड़कर उसमें से 47 टैब तथा अन्य संबंधित उपकरण चोरी करने बारे शिकायत दर्ज कराई थी। जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय लोकेंद्र सिंह आईपीएस के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए.
सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में जांच इकाई ने गत दिनांक 27 अप्रैल 2023 को साइबर सेल की मदद से वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पदम पुत्र महेश एवं गोपाल पुत्र राजवीर निवासी सतुआगड़ी थाना हसनपुर जिला पलवल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। प्रारंभिक जांच में दोनों आरोपियों ने अपने अन्य तीसरे आरोपी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी पदम उपरोक्त से चोरी किए गए अन्य 21 और आरोपी गोपाल उपरोक्त से 13 टेब बरामद किए गए। रिमांड अवधि समाप्त होने पर आज दोनों आरोपियों को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले का तीसरा आरोपी अभी फरार चल रहा है। उसे भी जल्द काबू कर लिया जाएगा।