Raipur Crime : करोड़ों की ठगी करने वाले दंपत्ति गिरफ्तार

Raipur Crime : करोड़ों की ठगी करने वाले दंपत्ति गिरफ्तार

April 29, 2023 Off By NN Express

रायपुर,29 अप्रैल । प्रार्थी झामन लाल निर्मलकर ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पड़ोसी डॉ टंकेश्वरी समुंद जो महासमुंद में आयुर्वेद विभाग सरकारी होम्योपैथ डॉक्टर के रूप में पदस्थ है तथा उसका पति रोशन लाल मिश्रा जिसने स्वयं को मंत्री का ओ.एस.डी. ऑफिसर बताकर प्रार्थी को उसके रिश्तेदारों की विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने का वादा किया था, चूंकि रोशन लाल मिश्रा प्रार्थी का पड़ोसी था जिसके कारण प्रार्थी उसकी बातों पर विश्वास करके अपने रिश्तेदारों की नौकरी लगवाने हेतु अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग किश्तों में कुल 01 करोड़ 55 लाख रूपये रोशन लाल मिश्रा एवं उसकी पत्नी टंकेश्वरी समुंद को नगद एवं ऑनलाईन के माध्यम से दिया था।

लेकिन रोशन लाल मिश्रा एवं डॉ. टंकेश्वरी समुंद द्वारा नौकरी नही लगवाये जाने पर प्रार्थी ने अपने दिये हुए रकम को वापस मांगा तो उनके द्वारा प्रार्थी को पैसे वापस न कर प्रार्थी को लगातार घुमाया जा रहा था। इस प्रकार डॉ. टंकेश्वरी समुंद एवं उसके पति रोशन लाल मिश्रा द्वारा प्रार्थी से उसके रिश्तेदारों का नौकरी लगवाने के नाम पर कुल 01 करोड़ 55 लाख रूपये की ठगी किया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 106/23 धारा 419, 420, 406, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चंद्राकर, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर जितेन्द्र चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मुजगहन को आरोपियों की पतसाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा उसके रिश्तेदारों से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में आरोपी रोशन लाल मिश्रा तथा डॉ. टंकेश्वरी समुंद की पतासाजी करते हुए उनके छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी रोशन लाल मिश्रा एवं डॉ.टंकेश्वरी समुंद को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी-

01. रोशन लाल मिश्रा पिता सीताराम मिश्रा उम्र 38 साल निवासी वार्ड क्र0 54, शिव विहार, ग्राम डूंडा, थाना मुजगहन रायपुर।

02. डॉ. टंकेश्वरी समुंद पति रोशन लाल मिश्रा उम्र 40 साल निवासी वार्ड क्र0 54, शिव विहार, ग्राम डूंडा, थाना मुजगहन रायपुर।