महापौर को नहीं है जनता के सुख-दुख से कोई मतलब, शहर की जनता त्रस्त – हितानंद अग्रवाल

महापौर को नहीं है जनता के सुख-दुख से कोई मतलब, शहर की जनता त्रस्त – हितानंद अग्रवाल

April 29, 2023 Off By NN Express

कोरबा,29 अप्रैल। कल रात हुई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश में वार्ड क्रमांक 14 पंप हाउस के अटल आवास में एक मकान की छत पूरी तरह गिर गयी तो वही दूसरी ओर दर्जनों मकान छतिग्रस्त है, बस्तीवासियों की पीड़ा सुनते ही नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल अटल आवास पहुँचे, साथ मे पार्षद ऋतु चौरसिया, पूर्व पार्षद रामकिशोर यादव, भाजयुमो नेता बद्री अग्रवाल, अमन अग्रवाल सहित नेता प्रतिपक्ष ने प्रभावित घरों का दौरा किया, वार्ड क्रमांक 14 से पार्षद राजकिशोर प्रसाद आज कोरबा नगर निगम के महापौर है |

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि वार्ड क्रमांक 14 से पार्षद कोरबा के महापौर भी हैं जो स्वयं अपने वार्ड की जनता की पीड़ा नहीं समझ पा रहे हैं तो वह और कोरबा की जनता की पीड़ा को क्या समझेंगे, महापौर केवल मंत्रियों की परिक्रमा लगाने में व्यस्त हैं शहर में विकास कार्य पूरी तरह ठप हो चुके हैं महापौर को किसी के सुख-दुख की कोई चिंता नहीं है |

श्री अग्रवाल ने कहा कि कल कल रात आंधी तूफान में वार्ड क्रमांक 14 अटल आवास में घर की छत पूरी तरह गिर गया, भगवान का शुक्र है कि किसी तरह की जान – माल की हानि नही हुई किन्तु अटल आवास आज पूरी तरह जर्जर हो चुका है, महापौर ने चुनाव लड़ते समय जनता को वादा किया था कि वे अटल आवास का जीर्णोद्धार कराएंगे किन्तु आज 3 वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी महापौर गहरी निंद्रा में सोए हुए, यदि 15 मई तक महापौर रिपेयरिंग का कार्य प्रारम्भ नहीं करवाते है तो अटल आवास के रहवासी 16 मई को महापौर निवास के सामने अस्थाई निवास बनाकर रहेंगे |