CG CRIME : अवैध रूप से गांजे की परिवहन करते 2 अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार 

CG CRIME : अवैध रूप से गांजे की परिवहन करते 2 अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार 

April 29, 2023 Off By NN Express

जगदलपुर,29 अप्रैल  जिले के पुलिस द्वारा अवैध कार्य करने वालों खिलाफ धरपकड़ कार्रवाई कर रही है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन में थाना नगरनार सीमा से लगे उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध पदार्थों की परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एक टीम गठित किया गया था।

इस दौरान पतासाजी के टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि उड़ीसा से जगदलपुर की ओर आ रही यात्री बस में दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे है। जो अपने पास रखे बैग में अवैध रूप से गांजा परिवहन कर रहा है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिस पर  तत्काल धनपुञी फारेस्ट नाका में घेराबंदी कर मुखबीर के बताए अनुसार यात्री बस को रोककर चेक किया गया।

जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे मिले नाम पता पूछने पर प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करते रहे बारीकी से पूछताछ करने पर अपना नाम राजू मांझी और मोनू बोला बताये जिसके पास रखे बैग को चेक करने पर आरोपियो के कब्जे से 10 किलो मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 1,00,000 रुपए को जब्त किया गया है। आरोपीयों के विरुद्ध NDPS एक्ट के कार्रवाई कर आरोपीयों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।