Raigarh Crime : अवैध परिवहन करते हाइवा चालक गिरफ्तार

Raigarh Crime : अवैध परिवहन करते हाइवा चालक गिरफ्तार

April 26, 2023 Off By NN Express

रायगढ़ ,26 अप्रैल । कोयला के अवैध बिक्री, परिवहन पर रोकथाम के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा थाना, चौकी प्रभारियों को मुखबिर लगाकर प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है । इसी क्रम में तमनार थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण मिंज के नेतृत्व में तमनार पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर जिंदल कंपनी के गेट नंबर 4 के सामने सलिहाभांठा मेन रोड पर दो ओडिशा पासिंग हाईवा वाहन को पकड़ा गया । दोनों वाहनों में क्रमश: 19 टन और 14 टन चोरी का कोयला लोड थे ।

वाहन चालकों ने बताया कि वे उड़ीसा के सुंदरगढ़ जमनीपाली नया माइंस से कोयला लेकर पूंजीपथरा फैक्ट्री में अवैध रूप से खपाने ले जा रहे थे । दोनों वाहनों को से अवैध कोयला मय हाइवा जप्त कर तमनार पुलिस द्वारा वाहन चालकों पर कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज अपने स्टाफ के साथ ग्राम डोंगामौहा, बेलजोर की ओर अपराध विवेचना, शिकायत जांच के लिए रवाना हुए थे । जहां उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा पासिंग दो हाईवा वाहन में चोरी का कोयला लेकर हाइवा चालक तमनार से पूंजीपथरा की ओर जा रहे हैं । तत्काल थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मुखबीर के बताए स्थान पर रवाना हुए पुलिस टीम के द्वारा दोनों संदिग्ध वाहन जिंदल कंपनी मेन गेट 4 के सामने सलिहाभांठा मेन रोड में पकड़े ।

हाइवा क्रमांक OD 14 N/ 9524 के चालक मार्कंडेय राजभर तथा हाइवा क्रमांक OD 23/ 8416 के चालक सूरज पासवान बताए कि वे 23 अप्रैल की रात जामपाली नया माइंस से कोयला लेकर पूंजीपथरा फैक्ट्री में ले जा रहे थे। हाईवा चालकों के पास कोयला परिवहन का कोई कागजात नहीं था, वाहन में लोड कोयला चोरी की संपत्ति होने के पूर्ण अंदेशा पर पुलिस टीम द्वारा हाइवा क्रमांक OD 14 N/ 9524 में लोड 19 टन कोयला एवं हाइवा क्रमांक OD 23/ 8416 में लोड 14 टन कोयला कुल 33 टन अवैध कोयला कीमत ₹2,30,000 का जप्त कर वाहन चालक मार्कंडेय राजभर पिता रमाशंकर राजभर उम्र 30 साल निवासी तिरनईखुर्द थाना उभांव जिला बलिया (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम वीरेंद्र यादव का मकान बनपाली थाना बनपाली जिला सुंदरगढ़ (उड़ीसा) और ड्राइवर सूरज पासवान पिता शिव कुमार पासवान उम्र 25 साल निवासी जलवार थाना इमामगंज जिला गया (बिहार) हाल मुकाम बरपाली थाना बलिंगा जिला सुंदरगढ़ (उड़ीसा) पर अलग-अलग धारा 41(1+4)सीआरपीसी/ 379 आईपीसी की कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के उचित मार्गदर्शन पर अवैध कोयला की कार्यवाही में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज, सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक अनूप कुजूर, संतोष कुर्रे, आरक्षक भूपेश राठिया और पुरूषोत्तम सिदार की अहम भूमिका रही है ।