सरकारी नौकरी : इन 10 विभागों में निकली भर्ती, जाने कैसे करना है अप्लाई….

सरकारी नौकरी : इन 10 विभागों में निकली भर्ती, जाने कैसे करना है अप्लाई….

April 23, 2023 Off By NN Express

सरकारी नौकरी की तैयारी और तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। ऐसा इसलिए क्योंकि 10 विभागों में 26 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इंटरव्यू, रिटन टेस्ट फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 25 हजार 500 से लेकर 1 लाख 62 हजार तक सैलरी दी जाएगी।

इन विभागों में निकली वैकेंसी

इनमें बीएसएफ में 247, राजस्थान सरकार में 13,184, ऑयल इंडिया में 187, संघ लोक सेवा आयोग में 146, सीआरपीएफ में 9,212, जोधपुर एम्स में 76, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन में 35, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1,022, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में 2,859, उड़ीसा लोक सेवा आयोग में 391, पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर नौकरी के लिए अलग-अलग योग्यता, उम्र सीमा और सैलेरी तय की गई है।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने 247 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसके तहत हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें शामिल होने के लिए 12वीं पास उम्मीदवार बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की ऑफिशल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।