सफर के लिए झटपट से बनने वाला बेहद टेस्टी कॉन्बिनेशन है ‘तले हुए आलू और मसाला पूरी’

सफर के लिए झटपट से बनने वाला बेहद टेस्टी कॉन्बिनेशन है ‘तले हुए आलू और मसाला पूरी’

April 23, 2023 Off By NN Express

कितने लोगों के लिए : 4

सामग्री :

1 कप आटा, 1/4 कप बेसन, 2 बड़े चम्मच सूजी, 1 बड़ा चम्मच घी, तलने के लिए तेल
मसाले के लिए
1/2 छोटा चम्मच मेथी दाना, एक चुटकी हींग, 3/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च, 1/4 छोटा चम्मच हल्दी, 1 छोटा चम्मच धनिया, गरम मसाला, 1/4 छोटा चम्मच अजवायन, जीरा, नमक

विधि :

– आधा कप गरम पानी में मेथी दाना व हींग भिगोकर एक तरफ रख दें।
– पूरी के लिए तीनों आटे मिलाएं। इसमें मसाले वाली सामग्री व घी डालकर मिलाएं।
– हींग वाले पानी को थोड़ा-थोड़ा डालकर आटा गूंथ लें।
– थोड़ा तेल लगाकर रख दें।
– बनाने से पहले आटे को एक बार और गूंथ लें।
– इसकी छोटी-छोटी लोई बनाकर पूड़ी बेल लें और उन्हें गरम तेल में तल लें।
– दूसरी तरफ आलू छीलकर छोटे टुकड़ों में काटकर तल लें।
– एक पैन में एक बड़ा चम्मच तेल डालें। हींग। जीरे का छौंक देकर मसाले और आलू मिलाकर भूनें।
– यह ट्रैवल के लिए अच्छा ऑप्शन है।