CG CRIME : दुकान-रेस्टोरेंट में बेच रहे थे शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

CG CRIME : दुकान-रेस्टोरेंट में बेच रहे थे शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

April 20, 2023 Off By NN Express

रायपुर,20 अप्रैल । दुकान, रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में अभनपुर और गोबरानयापारा  थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 157 पौवा देशी शराब तथा बिक्री की रकम जब्त की गई है दरअसल 19 अप्रैल को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई थाना अभनपुर क्षेत्रांगतर्गत ग्राम गातापार स्थित दुकान का संचालक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर-अपराध अभिषेक माहेश्वरी ने प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी अभनपुर को आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने निर्देशित किया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर की संयुक्त टीम ने मुखबीर के बताये ग्राम गातापार स्थित दुकान में जाकर रेड मारी। कार्रवाई के दौरान दुकान का संचालक उपस्थित था। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम कैलाश घुतलहरे तथा भंवरलाल घृतलहरे निवासी अभनपुर बताया। दुकान की तलाशी लेने पर वहां शराब बरामद हुई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 106 पौवा अवैध कीमती लगभग 12,100/- रूपये तथा बिक्री रकम 3400/- रूपये जुमला कीमती लगभग 15,500/- रूपये जब्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 140/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

इसी प्रकार एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गोबरानयापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना गोबरानयापारा क्षेत्रांतर्गत ग्राम दुलना स्थित किरण रेस्टॉरेंट का संचालक अजय सिंह को अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 51 पौवा देशी शराब कीमती लगभग 5,610/- रूपये जब्त कर आरोपी अजय सिंह के विरूद्ध थाना गोबरानयापारा में अपराध क्रमांक 160/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की।

गिरफ्तार आरोपी :
कैलाश घृतलहरे पिता राजु घृतलहरे उम्र 30 साल निवासी ग्राम गातापार थाना अभनपुर।
भवंरलाल घृतलहरे पिता स्व0 नोहरलाल उम्र 46 साल साकिन ग्राम गातापार थाना अभनपुर।

अजय सिंह पिता स्व. साधु सिह पता दम्मानी कालोनी गोबरा नवापारा।

कार्रवाई में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक रोहित मालेकर, सउनि जमील खान, प्र.आर. लवेश चंद्राकर, आर. तुकेश निषाद, अनिल राजपूत, थाना अभनपुर से सउनि द्वारिका प्रसाद धु्रव तथा थाना गोबनायापारा से उनि प्रमोद कुमार सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।