सोने और चांदी के दाम स्थिर….

सोने और चांदी के दाम स्थिर….

April 17, 2023 Off By NN Express

मुंबई ,17 अप्रैल  सोमवार 17 अप्रैल को 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 57,400 रुपए व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने के भाव 60,270 रुपए हैं. वहीं, चांदी प्रति किलो 81,500 रुपए रहेगी. सोना व चांदी के भाव में स्थिरता देखी गई है. प्रति किलो चांदी की दर में कोई बदलाव नहीं दर्ज किया गया है।

आज चांदी प्रति किलो 81,500 रुपए के भाव से बेची जाएगी. शनिवार और रविवार को भी चांदी की कीमत 81,500 रुपए प्रति किलो थी. 22 कैरेट व 24 कैरेट सोने के भाव में आज कोई बदलाव नहीं देखा गया है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम शनिवार व रविवार की दर 57,400 रुपये ही है. यानी सोने के दाम में कोई बदलाव नहीं है. वहीं, पिछले दो दिन लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 60,270 रुपये के भाव से खरीदा था।

आज भी इसकी कीमत 60,270 रुपये तय ही है. यानी भाव में कोई हलचल नहीं है. सोने व चांदी के भाव में फिलहाल स्थिरता है. खरीदने का यह बेहतरीन मौका है. क्योंकि वैश्विक अनिश्चिता के बीच सोने का भाव आसमान छू सकता है व इस दिवाली तक सोने का भाव 65,000 पार जाने की संभावना है. खरमास भी खत्म हो चुका है. लिहाजा लगन को लेकर बाजार में रौनक है.