Crime News : IPL मैच में सट्टा खेलाने वाला आरोपी गिरफ्तार…

Crime News : IPL मैच में सट्टा खेलाने वाला आरोपी गिरफ्तार…

April 16, 2023 Off By NN Express

रायपुर 16 अप्रैल । जुआ-सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रायपुर की डीडी नगर थाना पुलिस ने आईपीएल में दिल्ली केपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के मैच में सट्टा खेलाने वाले शिव साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लैपटॉप, मोबाईल फोन, एटीएम कार्ड व नकदी रकम बरामद हुए हैं।

जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत शिव विहार स्थित एक मकान में आईपीएल के दिल्ली केपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के मैच में एक व्यक्ति सट्टा संचालित कर रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर-अपराध अभिषेक माहेश्वरी ने प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी डी.डी.नगर को सटोरिये को रंगे हाथ पकड़ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबीर के बताये मकान में जाकर रेड मारी। इस दौरान मकान में 1 व्यक्ति उपस्थित मिला, जिससे पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम शिव साहू निवासी डी.डी.नगर रायपुर बताया गया। टीम ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने दिल्ली केपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के आईपीएल क्रिकेट में लाईन लेकर तथा आईडी उपलब्ध कराकर सट्टा संचालित करना स्वीकार किया।

सटोरिया शिव साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 लैपटॉप, 1 मोबाईल फोन, 3 एटीएम कार्ड व नकदी रकम जुमला कीमती लगभग 40,000/- रूपये जप्त कर सटोरिया के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 187/23 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी
शिव साहू पिता पिता रामकुमार साहू उम्र 26 साल निवासी शिव विहार थाना डी.डी.नगर रायपुर।

कार्रवाई में निरीक्षक कुमार गौरव थाना प्रभारी डी.डी.नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि संतोष सिंह, प्र.आर. अनुप मिश्रा, आर. संदीप सिंह, संतोष सिन्हा, महिपाल सिंह ठाकुर, प्रदीप साहू एवं अमित घृतलहरे तथा थाना डी डी नगर से उपनिरी. अमित अंदानी की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।