‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan बॉक्स ऑफिस पर पिटी तो पूरा बिल मुझ पर ही फटेगा’, सलमान खान का बेबाक बयान

‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan बॉक्स ऑफिस पर पिटी तो पूरा बिल मुझ पर ही फटेगा’, सलमान खान का बेबाक बयान

April 11, 2023 Off By NN Express

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान लगभग चार सालों के बाद बड़ी स्क्रीन पर आ रहे हैं अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ। बीते दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जहां सलमान काफी मजाकिया मूड में दिखाई दिये। इवेंट में बातों ही बातों ने सलमान ने जता दिया है कि यदि ये फिल्म फ्लॉप होती है, तो पूरा आरोप उन्हीं के सिर पर आने वाला है। दरअसल, फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी से जब सलमान के साथ काम करने के बारे में पूछा गया, तो निर्देशक ने कहा, “सुपरस्टार्स के साथ काम करने का मौका शायद आप को मिल जाए, लेकिन वो लोग भाग्यशाली होते हैं, जिन्हें सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिलता है।”

फरहाद के इसी बयान पर तुरंत हंसते हुए सलमान कहते हैं, “अगर फिल्म नहीं चलेगी तो इसका पूरा बिल भी सलमान पर ही फटेगा। तब फरहाद कहेंगे कि ये ही है वो आदमी जिसकी वजह से फिल्म नहीं चली। ऑरिजनल स्क्रिप्ट अभी भी मेरे पास है।” ऐसे बदली फिल्म की कहानी दरअसल, सलमान इस फिल्म की बैक स्टोरी जिक्र कर रहे थे। 2014 में फरहाद सामजी ने अक्षय कुमार के साथ 2014 की तमिल फिल्म ‘वीरम’ का रीमेक ‘बच्चन पांडे’ के रूप में बनाने की शुरुआत की।

हालांकि, बाद में, उन्होंने ‘बच्चन पांडे’ की स्क्रिप्ट को बदलकर एक अन्य तमिल फिल्म ‘जिगरठंडा’ का रीमेक बनाया। दोनों ही फिल्मों के राइट्स साजिद नाडियावाला के पास थे। इसके बाद सामजी ने वीरम की कहानी को थोड़ा सा बदल दिया और सलमान खान को फिल्म में कास्ट कर लिया। इधर, नाडियाडवाला प्रोजेक्ट से बाहर चले गए और सलमान खान को रीमेक राइट्स दे दिए, जिन्होंने फिर अपने बैनर सलमान खान फिल्म्स के तहत फिल्म बनाने का फैसला किया।