देश में बिजली की बढती मांग को पूरा करने के लिए बिजली उत्‍पादन में निवेश जरूरी : सिंह

देश में बिजली की बढती मांग को पूरा करने के लिए बिजली उत्‍पादन में निवेश जरूरी : सिंह

April 11, 2023 Off By NN Express

नई दिल्ली । केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा है कि भारत विकसित राष्ट्र बने इसके लिए सातों दिन चौबीसों घंटे पक्के तौर पर गुणवत्तापूर्ण और सस्ती बिजली की आपूर्ति आवश्यक है। नई दिल्ली में राज्यों और राज्यों की ऊर्जा कंपनियों के साथ समीक्षा, योजना और निगरानी संबंधी दो दिन की बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए श्री सिंह ने कहा कि देश में बिजली की बढती मांग को पूरा करने के लिए बिजली उत्‍पादन में निवेश जरूरी है।

उन्‍होंने कहा कि स्‍मार्ट प्री-पेड मीटर प्रणाली बिलिंग और भुगतान की समस्‍या का एकमात्र समाधान है। श्री आर के सिंह ने दोहराया कि ऊर्जा क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लिए राज्‍य और केन्‍द्र सरकार तथा उद्योग जगत सहित सभी हितधारकों के सामूहिक प्रयास से ही देश में आर्थिक रूप से मजबूत और पर्यावरण के लिए अनुकूल है।