कलेक्टर श्री लंगेह ने प्रधानपाठक श्री सिंह की सेवा निवृत्ति पर किया सम्मान, शाल श्रीफल के साथ सौंपे पेंशन भुगतान आदेश

कलेक्टर श्री लंगेह ने प्रधानपाठक श्री सिंह की सेवा निवृत्ति पर किया सम्मान, शाल श्रीफल के साथ सौंपे पेंशन भुगतान आदेश

April 5, 2023 Off By NN Express

कोरिया 05 अप्रैल I कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सोनहत के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला, बदरा के प्रधान पाठक हरिप्रसाद सिंह को उनके सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ./जी.पी.ओ.) पुष्प गुच्छ एवं शाल श्रीफल के साथ प्रदान किया गया। श्री सिंह दिनांक 31 मार्च 2023 को सेवा निवृत हुए हैं। संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन सरगुजा संभाग अम्बिकापुर के निर्देशन में जिला कोषालय द्वारा यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति तिथि के पूर्व ही पेंशन प्राधिकार पत्र जारी किया जाना विशेष उपलब्धि है। कलेक्टर श्री लंगेह के नेतृत्व में जिले में इस अभिनव पहल की शुरुआत की गई है। सेवानिवृत्त प्रधान पाठक श्री सिंह ने इस मौके पर अपने अनुभव कलेक्टर के साथ साझा किये। जिला कोषालय अधिकारी वी.जी.उपगडे़ ने सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारी के कार्यालय प्रमुख का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर ओंकार साय, सहायक कोषालय अधिकारी एवं जिला कोषालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।