IPL 2023 Mohammed Shami का IPL में बेजोड़ कारनामा, केवल 94 मैच खेलकर हासिल किया यह बड़ा मुकाम

IPL 2023 Mohammed Shami का IPL में बेजोड़ कारनामा, केवल 94 मैच खेलकर हासिल किया यह बड़ा मुकाम

April 1, 2023 Off By NN Express

सीएसके के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लेकर कमाल कर दिया। इसलिए ही नहीं शमी शतक के इतिहास में 100 विकेट लेने वाले 14वें भारतीय भी बने हैं। वहीं, ओवरऑल सीएमडी में ऐसा कमाल करने वाले 19वें समुद्र तट पर बने हैं। शमी ने डेवोन कॉनवे को बोल्ड कर करियर का 100वां विकेट हासिल किया। बता दें कि शमी ने डेवोन कॉनवे के अलावा शिवम दुबे को आउट करने में सफलता पाई थी।

शतक में 100 विकेट हासिल करके शमी ने ऐतिहासिक जादू भी कर दिया है। बता दें कि शमी ने अपना पहला शतक लगाकर बोल्ड किया था। वहीं, 50वां विकेट भी बोल्ड करके हासिल करने में सफलता पाई थी। वहीं, अब अपने करियर का 100वां विकेट भी शमी ने बल्लेबाजों को बोल्ड कर हासिल किया है। शमी ने पंजाब किंग्स के लिए 58 विकेट खेले तो वहीं गुजरात टाइटन्स के लिए अबक कुल 22 विकेट तो वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए 20 और केकेआर के लिए 1 विकेट लिए हैं।


इसके अलावा आपको बता दें कि शमी ने 94वें शतक मैच में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। शतक के इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट लसिथ मलिंगा ने हासिल किए हैं। मलिंगा ने 70 मैच में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए थे। इसके अलावा भुवी ने 81, चहल ने 83, अमित मिश्रा ने 83 और नेहरा ने 83 शतक मैच में अपने 100 विकेट हासिल किए थे। इस बार दशक के इतिहास में सबसे ज्यादा हिट डीजे ब्रावो के नाम हैं। ब्रावो ने 183 विकेट हासिल किए। दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं जिनके नाम में कुल 170 विकेट दर्ज हैं।