Raigarh Crime : सूने मकान से सोने-चांदी चोरी करने वाले अपचारी बालक और युवक गिरफ्तार

Raigarh Crime : सूने मकान से सोने-चांदी चोरी करने वाले अपचारी बालक और युवक गिरफ्तार

March 30, 2023 Off By NN Express

रायगढ़, 30 मार्च । थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत कौहाकुंडा पहाड़ मंदिर के पास एक सूने मकान का ताला तोड़कर मकान अंदर अलमारी में रखा सोना चांदी, नगद रूपये और किराना सामान की चोरी करने वाले आरोपियों को चक्रधरनगर पुलिस व साइबर सेल द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर पकड़ा गया है । इस नकबजनी के अपराध में एक विधि के साथ संघर्षरत बालक तथा एक युवक शामिल है । मकान में चोरी की घटना को लेकर थाना चक्रधरनगर में 25 मार्च को कौहाकुण्डा पहाड़ मंदिर के पास रहने वाली ज्योति देवी (उम्र 30 वर्ष) आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अपने घर पर किराना दुकान चलाती है ।

22 मार्च को घर में ताला लगाकर अपने बड़ी दीदी के घर ग्राम दर्री भूपदेवपुर गई थी, 25 मार्च को वापस घर आयी और अपने घर का ताला को खोलकर देखी तो घर के सीढी तरफ से अज्ञात चोर घर के अंदर में लगा ताला को तोड़कर घर के दो अलमारी को तोड़कर उसमें रखे सोना चांदी एवं नगद पैसा 10,000 रूपये एवं किराना दुकान का सामान लगभग 65,000 रूपये का चोरी कर भाग गया था । थाना चक्रधरनगर में अज्ञात आरोपी पर अप.क्र. 150/2023 धारा 457, 380 आईपीसी का अपराध दर्ज कर नव पदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव अहेर के नेतृत्व में माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी.

सम्पत्ति संबंधी अपराध के अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चक्रधरनगर पुलिस के साथ साइबर सेल की टीम को भी लगाया गया । चक्रधरनगर पुलिस एवं साइबर सेल की टीम द्वारा रिपोर्ट करता के मकान के पास निवासरत लोगों से पूछताछ कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये जिसमें दो संदेही के फुटेज पुलिस टीम को प्राप्त हुआ जिसे थाना प्रभारी चक्रधरनगर प्रशांत राव द्वारा मुखबिरों को शेयर किया गया जिसमें एक संदेही युवक सुनील खड़िया निवासी पहाड़ मंदिर के पास का होना पता चला ।

तत्काल पुलिस टीम संदेही सुनील खड़िया को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया पुलिस की कड़ी पूछताछ में सुनील खड़िया अपने साथी अपचारी बालक के साथ 22 मार्च की रात मकान से मंगलसूत्र पायल व किराना का मिक्चर वगैरह चोरी कर घर में छिपा देना बताये । चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपियों के मेमोरेंडम पर उनके घर से सारा चोरी का सामान 2 नग सोने का मंगलसूत्र, 01 जोड़ सोने का कान का टाप, 1 जोड़ चांदी का पायल, 01 होम थियेटर सेट बरामद किया गया है । हिरासत में लिये गये विधि के साथ संघर्षरत बालक को थाना चक्रधरनगर नकबजनी के अपराध में किशोर न्यायालय तथा आरोपी सुनील खड़िया पिता कांता प्रसाद खड़िया निवासी कौहाकुंडा पहाड़ मंदिर थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।