सोना, चांदी के फिर गिरे दाम…

सोना, चांदी के फिर गिरे दाम…

March 29, 2023 Off By NN Express

मुंबई, 29 मार्च। सोने और चांदीकी बुधवार को खरीदारी करनी है तो इसके लिए आपको कल के मुकाबले कम खर्च करना पड़ेगा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना और चांदी हल्की गिरावट के साथ सस्ते होकर मिल रहे हैं। सोने और चांदी की कम डिमांड और ग्लोबल रेट सस्ते होने का असर गोल्ड और सिल्वर के रेट पर देखा जा रहा है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के दाम देखें तो इसमें गिरावट देखी जा रही है। आज सोने की शुरुआत 58918 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर हुई थी और इस समय सोना 95 रुपये या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 58947 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है। सोने में आज ऊपर की तरफ 59032 रुपये और नीचे की तरफ 58870 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट तक देखे गए हैं। सोने के ये दाम इसके अप्रैल वायदा के लिए हैं।

एमसीएक्स पर आज चांदी भी 70528 रुपये प्रति किलो के लेवल पर कारोबार कर रही है और इसमें मामूली 56 रुपये की गिरावट प्रति किलो के रेट पर देखी गई है। आज चांदी का कारोबार 70444 रुपये पर खुला था। चांदी में 70392 रुपये तक के निचले स्तर अभी तक देखे जा चुके हैं और 70555 रुपये का हाई लेवल देखा जा चुका है. चांदी के ये दाम इसके मई वायदा के लिए हैं।