गाड़ी के गुप्त तहखाने में छिपाकर दिल्ली से ओडिशा लाया गया गांजा जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

गाड़ी के गुप्त तहखाने में छिपाकर दिल्ली से ओडिशा लाया गया गांजा जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

March 25, 2023 Off By NN Express

संबलपुर, 25 मार्च । ओडिशा के संबलपुर जिले में शुक्रवार के पूर्वाह्न, संबलपुर सदर रेंज आबकारी की टीम ने दक्षिण ओडिशा के कोरापुट जिले से गांजा लेकर संबलपुर के रास्ते दिल्ली लौटते दो तस्करों को 55 किलो गांजे और एक कार के साथ गिरफ्तार किया। मजे की बात तो यह कि जब्त कार के आगे के हिस्से में सुजुकी और पीछे के हिस्से में हुंडई का चिन्ह लगा है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांजे की तस्करी के बारे में संबलपुर जिला आबकारी अधीक्षक अशोक कुमार सेठ को मिली।

इसके बाद उनके निर्देश पर आबकारी इंस्पेक्टर शशिकांत दत्त और सदर रेंज आबकारी इंस्पेक्टर पवित्र माझी की टीम सोनपुर से संबलपुर की ओर आती दिल्ली नंबर प्लेट की एक कार को रोककर तलाशी ली।

इस दौरान कार की डिक्की और सीट के पीछे बने गुप्त तहखानों से 55 किलो गांजा जब्त किया। साथ ही कार में सवार दो लोगों को भी हिरासत में लिया। वहीं पूछताछ करने के बाद पता चला कि दोनों गांजा लेकर दिल्ली लौट रहे थे।

गिरफ्तार आरोपित

1: राजकुमार (चालक), सीलमपुर, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली 

2: नरसिंह भाटी, विजयनगर, गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश 

फोटो : संबलपुर में गिरफ्तार दिल्ली और यूपी के तस्कर