CISF भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा दस प्रतिशत आरक्षण…..

CISF भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा दस प्रतिशत आरक्षण…..

March 17, 2023 Off By NN Express

नई दिल्ली, 17 मार्च । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-सीआईएसएफ में पूर्व अग्निवीरों के लिए दस प्रतिशत पद आरक्षित करने की घोषणा की है। इससे अग्निवीरों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। पूर्व अग्निवीरों को शारीरिक योग्यता टेस्ट में भी राहत दी जाएगी। सीमा सुरक्षा बल में अग्निवीरों के लिए दस प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की घोषणा किए जाने के कुछ दिनों बाद यह घोषणा की गई है।

अधिसूचना के अनुसार पहले बैच के अग्निवीर उम्मीदवारों की ऊपरी उम्र सीमा में पांच वर्ष की राहत दी जाएगी। जबकि अन्य बैच के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र सीमा में तीन वर्ष तक की छूट मिलेगी।

केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों में अग्निपथ भर्ती योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना का उद्देश्य साढ़े 17 आयु वर्ग और 21 आयु वर्ग के बीच के युवाओं को चार वर्ष के अंशकालिक अनुबंध के आधार पर सशस्त्र बलों में शामिल करना है। इसकी परिकल्पना सशस्त्र बलों में युवाओं की संख्या बढ़ाने के लिए की गई है।