पति-पत्नी दोषी करार, हत्या मामले में कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा….
March 15, 2023सरगुजा,15 मार्च । करीब तीन साल पहले हुई एक हत्या के मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने आरोपी पति पत्नी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. हत्या के अपराध में पति पत्नी एक साथ उम्र कैद की सजा काटेंगे. सीतापुर थाना क्षेत्र के जामकापानी गांव के परसापारा में 14 अप्रैल 2020 को यह हत्या की वारदात हुई थी. घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के जामकानी गांव के परसापारा की है. यहां 14 अप्रैल 2020 को शाम 5 बजे गंगाराम मोदी अपनी बेटी सावित्री मोदी के साथ घर पर था. पत्नी सुशीला बाई और पुत्र राजकुमार पास में ही रहने वाले चाचा आत्माराम के घर गाय बांधने के लिए गए थे. घर में जब गंगाराम खा रहा था तभी गांव में रहने वाली 48 वर्षीय कमला मोदी पहुंची और गंगाराम से किसी पुराने विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगी.
थोड़ी देर बाद महिला का पति रामनाथ मोदी भी वहां डंडा लेकर पहुंच गया. फिर वह गंगाराम को पकड़कर घर से बाहर ले गया. कमला मोदी ने गंगाराम के हाथ को पीछे से पकड़ लिया और रामनाथ ने डंडे से उसके सिर पर वार करना शुरू कर दिया. गंगाराम की बेटी ने बीच बचाव का प्रयास किया, तो वह उसके साथ भी मारपीट करने के लिए दौड़े. ऐसे में बेटी जान बचाकर भागी और घटना की जानकारी चाचा और मां को दी. बेटी की सूचना पर परिजन घर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे और गंगाराम खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी.
मामले में पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था. मंगलवार को इस मामले में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश नीलिमा सिंह बघेल की कोर्ट में अंतिम सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान राज्य की ओर से अतिरिक्त शासकीय लोक अभियोजक हेमंत तिवारी ने पैरवी की. कोर्ट ने सुनवाई के बाद आरोपी पति-पत्नी कमला मोदी व रामनाथ मोदी को हत्या के लिए दोषी माना. कोर्ट ने हत्या के आरोप में पति-पत्नी को धारा 302, 34 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही दोनों पर 500-500 रुपए का अर्थदंड भी लगाया है.