IND vs AUS 2022: विराट कोहली कर रहे थे आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी, फिर डग आउट से रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने भेजा ये मैसेज

IND vs AUS 2022: विराट कोहली कर रहे थे आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी, फिर डग आउट से रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने भेजा ये मैसेज

September 26, 2022 Off By NN Express

रविवार रात भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और निर्णायक मुकाबले में 5 विकेट से धूल चटाकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की। भारत की इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली रहे जिन्होंने अर्धशतक जड़े। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदरी भी हुई थी। फॉर्म में लौट चुके किंग कोहली ने अपनी पारी का आगाज आक्रामक अंदाज में किया था। वह शुरुआती कुछ गेंदों से ही बाउंडी बटोर रहे थे, लेकिन जब सूर्यकुमार यादव ने तेजी से खेलने शुरू किया तो कोहली रुक कर खेलने लगे क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें डग आउट से यह मैसेज भेजा था। जी हां, मैच के बाद खुद विराट कोहली ने इसके बारे में बताया।किंग कोहली ने मैच के बाद कहा ‘जब सूर्या ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू किया तो मैंने भी डग-आउट की तरफ देखा। रोहित और राहुल भाई दोनों ने मुझसे कहा, ‘आप बस बल्लेबाजी करते रहें’ क्योंकि सूर्या इसे अच्छी तरह से मार रहा था। यह सिर्फ एक साझेदारी बनाने के बारे में था। मैंने अभी अपने अनुभव का थोड़ा सा उपयोग किया है।सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए विराट कोहली ने आगे कहा ‘वह जो करना चाहता है उसमें पूर्ण स्पष्टता। उनके पास किसी भी स्थिति बल्लेबाजी करने की क्षमता है। वह पहले ही दिखा चुका है। उसने इंग्लैंड में शतक लगाया, उसने एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी की। यहां, वह गेंद को हिट कर रहा है और साथ ही मैंने उसे स्ट्राइक करते देख रहा था। पिछले 6 महीनों से वह शानदार खेल रहा है। उसके पास कई तरह के शॉट हैं और उन शॉट्स को सही समय पर खेलना एक जबरदस्त कौशल है। वह एक ऐसा व्यक्ति है जो अपने खेल को अंदर से जानता है। उसे टाइमिंग का तोहफा मिला है और मैं उसे अपने शॉट खेलते हुए देखकर हैरत में था।’बात मुकाबले की करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 186 रन का स्कोर बनाया, जिसे भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने इस दौरान 63 तो सूर्यकुमार यादव ने 69 रनों की पारी खेली। हालांकि मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से अक्षर पटेल को नवाजा गया जिन्होंने 4 ओवर में 33 रन खर्च कर तीन बड़े विकेट लिए।