Operation Nijaat के तहत रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 150 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

Operation Nijaat के तहत रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 150 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

March 12, 2023 Off By NN Express

बिलासपुर, 12 मार्च । जिले में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध आपरेशन निजात कार्यवाही पुरे बिलासपुर जिले में की जा रही है। इसी अभियान के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहूल देव शर्मा एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं कि दिनांक 11.03.2023 के मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम जाली में भारी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाया जा रहा है।

सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने हेतू थाना टीम द्वारा ग्राम जाली में उक्त व्यक्ति के बाड़ी व घर में रेड कार्यवाही करने पर भारी मात्रा में हाथभट्ठी में कच्ची महुआ शराब बनाते हुए मिले। आरोपियो के कब्जे से 150 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती लगभग 22500 रूपये को जप्त किया, तथा उक्त व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. संकेश मरावी पिता पंचराम मरावी उम्र 23 वर्ष, 2. मनीष जगत पिता स्व. राधेश्याम जगत उम्र 19 वर्ष बताये। जिनके द्वारा शराब बनाने व रखने के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई कागजात नही होने से अभियुक्तगणों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. संकेश मरावी पिता पंचराम मरावी उम्र 23 वर्ष,
  2. मनीष जगत पिता स्व. राधेश्याम जगत उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी जाली थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0।