शादी के बाद पत्‍नी को हुआ टीबी तो पत‍ि बोला मैं क्‍यों कराऊं इलाज, पत्‍नी को छोड़ गया मायके….

शादी के बाद पत्‍नी को हुआ टीबी तो पत‍ि बोला मैं क्‍यों कराऊं इलाज, पत्‍नी को छोड़ गया मायके….

March 12, 2023 Off By NN Express

राज्य महिला आयोग के आदेश पर शाहजहांपुर जिले के थाना सिंधौली अंतर्गत गांव डुंगरौची निवासी शंभू दयाल ने प्राथमिकी लिखाई है। इसमें कहा गया कि उन्होंने करीब 14 साल पहले अपनी पुत्री सोनी देवी का विवाह इसी थाना क्षेत्र के गांव बिहारीपुर निवासी राजू के साथ किया था। पुत्री क्षय रोग से पीड़ित होने के कारण पिछले तीन वर्षों से अपने मायके में रह रही है। वहीं से इलाज चल रहा है। अपनी गरीबी का हवाला देते हुए कहा कि पुत्री का भरण पोषण व इलाज कराने में असमर्थ है।

इसके संबंध में पीड़िता के पति व स्वजन से कई बार संपर्क किया कि वे विदा करा कर अपने घर ले जाएं। उसका ठीक से इलाज कराएं परंतु वे लोग ना तो विदा कराने आए और न ही उसके इलाज के लिए कोई खर्चा दिया। थाना प्रभारी अचल कुमार ने बताया राज्य महिला आयोग के आदेश पर प्राथमिकी लिख ली गई है। जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।