Rilee Rossouw ने PSL का सबसे तेज शतक ठोका, मुल्‍तान सुल्‍तांस-पेशावर जल्‍मी मैच में लगा रिकॉर्ड्स का अंबार

Rilee Rossouw ने PSL का सबसे तेज शतक ठोका, मुल्‍तान सुल्‍तांस-पेशावर जल्‍मी मैच में लगा रिकॉर्ड्स का अंबार

March 11, 2023 Off By NN Express

राइली रोसोयू ने शुक्रवार को रावलपिंडी में तूफानी शतक जमाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। रोसोयू ने केवल 41 गेंदों में शतक ठोक दिया, जो कि पाकिस्‍तान सुपर लीग इतिहास का सबसे तेज शतक है। रोसोयू ने पीएसएल इतिहास में सबसे तेज शतक जमाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले उन्‍होंने 43 गेंदों में ग्‍लेडिएटर्स के खिलाफ शतक ठोका था।

बहरहाल, राइली रोसोयू ने 51 गेंदों में 12 चौके और 8 छक्‍के की मदद से 121 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत मुल्‍तान सुल्‍तांस ने 5 गेंदें शेष रहते 6 विकेट खोकर 243 रन का लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

पेशावर जल्‍मी और मुल्‍तान सुल्‍तांस के बीच मुकाबला रिकॉर्ड्स से भरा रहा। रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में पेशावर जल्‍मी ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन बनाए। जवाब में मुल्‍तान सुल्‍तांस ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। इस तरह मुल्‍तान ने चार विकेट से मैच जीता और अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर पहुंची।

चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच में कितने रिकॉर्ड्स बने:

# 41 गेंदों में राइली रोसोयू ने पेशावर जल्‍मी के खिलाफ अपना शतक पूरा किया। यह पीएसएल इतिहास में सबसे तेज शतक बना। रोसोयू ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले उन्‍होंने 2020 में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स के खिलाफ 43 गेंदों में सैकड़ा जमाया था।

# 17 गेंदों में राइली रोसोयू ने अपना अर्धशतक पूरा किया, जो पीएसएल में संयुक्‍त रूप से सबसे तेज अर्धशतक है। तीन अन्‍य बल्‍लेबाज टूर्नामेंट में 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ चुके हैं। इसमें कामरान अकमल, आसिफ अली और हजरतुल्‍लाह जजई का नाम शामिल है।

पीएसएल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्‍लेबाज

  • 17 गेंद – कामरान अकमल बनाम कराची किंग्‍स, 2018
  • 17 गेंद – आसिफ अली बनाम लाहौर कलंदर्स, 2019
  • 17 गेंद – हजरतुल्‍लाह जजई बनाम कराची किंग्‍स, 2021
  • 17 गेंद – राइली रोसोयू बनाम पेशावर जल्‍मी, 2023*

# 121 रन रोसोयू ने लक्ष्‍य का पीछा करते समय बनाए, जो कि पीएसएल में तीसरा सबसे बड़ा व्‍यक्तिगत स्‍कोर है। सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर का रिकॉर्ड जेसन रॉय (145*) के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने इसी सप्‍ताह जल्‍मी के खिलाफ पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा कराची किंग्‍स के कॉलिन इंग्राम (127*) दूसरे स्‍थान पर हैं, जिन्‍होंने 2019 में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स के खिलाफ टीम को जीत दिलाई।

# 243 रन का लक्ष्‍य मुल्‍तान सुल्‍तांस ने हासिल किया, जो कि टी20 इतिहास में संयुक्‍त रूप से दूसरा सबसे सफल रन चेज है। यह रिकॉर्ड ऑस्‍ट्रेलिया के नाम दर्ज है, जिसने 2018 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 244 रन का लक्ष्‍य हासिल किया था। बुल्‍गारिया ने 2022 में सर्बिया के खिलाफ 243 रन का लक्ष्‍य हासिल किया था। सुल्‍तान ने ग्‍लेडिएटर्स का पीएसएल रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त किया, जो उन्‍होंने दो दिन पहले जल्‍मी के खिलाफ ही बनाया था। क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स ने 241 रन का लक्ष्‍य हासिल किया था।

# 244/6 सुल्‍तांस ने जल्‍मी के खिलाफ शुक्रवार को बनाए, जो कि पीएसएल में तीसरा सबसे बड़ा टीम का स्‍कोर है। यह सुल्‍तांस का पीएसएल में दूसरा सबसे बड़ा टीम स्‍कोर भी है। इससे पहले उसने 2022 में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स के खिलाफ 245/3 का स्‍कोर बनाया था। पीएसएल में सबसे बड़ा रिकॉर्ड इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने 2021 में जल्‍मी के खिलाफ 247/2 का स्‍कोर बनाया था।

# 356 रन सुल्‍तांस और जल्‍मी के बीच मैच में बाउंड्री से बने, जो कि टी20 मैच में संयुक्‍त रूप से दूसरा सबसे ज्‍यादा है। 2019 में सीपीएल में जमैका तालावास और ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के बीच मैच में 362 रन बाउंड्री से बने थे, जो रिकॉर्ड है। 2016-17 में सुपर स्‍मैश में सेंट्रल डिस्‍ट्रिक्‍ट्स और ओटागो के बीच 356 रन बाउंड्री से बने थे।

# 32 छक्‍के सुल्‍तांस और जल्‍मी के बीच मैच में लगे जो कि एक पीएसएल मैच में रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड लाहौर कलंदर्स और जल्‍मी के नाम था, जहां 28 छक्‍के लगे थे।

# 487 रन मुल्‍तान सुल्‍तांस और पेशावर जल्‍मी के बीच मैच में बने जो कि पीएसएल का रिकॉर्ड बना। इससे पहले बुधवार को जल्‍मी और ग्‍लेडिएटर्स के बीच 483 रन बने थे। यह एशिया में सर्वश्रेष्‍ठ जबकि टी20 मैच में सातवां सबसे बड़ा रन मैच रहा।

# पेशावर जल्‍मी ने लगातार दूसरी बार 240 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाने के बाद मैच गंवाया।