अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर Adani Foundation ने आयोजित किया नारी सम्मान समारोह

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर Adani Foundation ने आयोजित किया नारी सम्मान समारोह

March 10, 2023 Off By NN Express
  • 200 से अधिक महिलाओं का किया सम्मान

रायपुर; 10 मार्च I अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा सोमवार, 6 मार्च को नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम रायखेड़ा स्थित रायपुर एनेर्जेन लिमिटेड (आरईएल) के परिसर में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मान सम्मलेन में सयंत्र के आसपास के ग्राम रायखेड़ा , गैतरा, चिचोली, मुरा, बरतोरी, तुलसी इत्यादि सहित 14 ग्रामों की महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज एवं ग्रामीण स्तर पर अपने कार्यो द्वारा अपनी पहचान बना रही महिलाओं का आदर सम्मान करना था। कार्यक्रम में अदाणी फाउंडेशन द्वारा सीएसआर विभाग के सहयोगी संस्थाओं, महिला कर्मचारीयों, ऐच्छिक कार्यकर्ताओं, महिला सरपंचो एवं सीएसआर गारमेंट प्रोडक्शन केंद्र से जुड़ी 200 से अधिक आत्मनिर्भर महिलाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर श्रीमती छाया वर्मा – सांसद, राज्यसभा, अध्यक्षता श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा – अध्यक्ष, जनपद पंचायत तथा श्रीमती सुमन नायक – अध्यक्ष,जनपद तिल्दा शामिल हुई जबकि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती शैलजा वर्मा – सभापति, महिला बाल विकास, जनपद तिल्दा , राजू शर्मा – सभापति, कृषि -जिला पंचायत तथा श्रीमती अंकिता वर्मा उपस्थित हुईं। कार्यक्रम में आरईएल केस्टेशन हेड गट्टू रामभव, एचआर हेड भूपेंद्र सिंह बैस, टीसीडी हेड मनिंदर नाथ झा, कॉर्पोरेट अफेयर्स हेड पृथ्वीराज लाहरी, सेफ्टी हेड गिरीराज उत्तरवार, अदाणी फाउंडेशन से सीएसआर हेड दीपक सिंह, श्रीमती प्रीती प्रजापति, सुश्री दीपाली दास, दाऊलाल कोसले, खिलेश्वर महमल्ला तथा अन्य स्टाफ मौजूद थे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि श्रीमती छाया वर्मा ने कहा कि, ” नारी शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण पर जोर देकर ही समाज को सशक्त बनाया जा सकता है। समाज में नारी कई रूपों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती है। अब नारी घर तक ही सीमित नहीं है, अपितु वह आर्थिक रूप से सशक्त होकर समाज में अपनी भागीदारी को भी सुनिश्चित कर रही है।”

कार्यक्रम की अध्य्क्षता कर रहीं श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा ने कहा कि ” आज महिलाएँ हर तरह की जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहीं हैं। जिन्हें राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर भी मान्यता मिल रही है। अदाणी फाउंडेशन द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह एक सराहनीय कदम है। मैं इस कार्यक्रम में पधारी अपनी सभी बहनों को महिला दिवस की हार्दिक बधाई देती हूँ.”

“आरईएल हर वर्ष क्षेत्र की विशिष्ठ अभिभूतियों को सम्मानित करता आया है। भारतीय नारी आज भी एक ओर जहां अपने घर परिवार के प्रति जिम्मेदारियों का सहज रूप से पालन करती है तो दूसरी ओर देश और समाज में भी अपनी भूमिकाओं का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रही है। इनके जज्बों को मैं सलाम करता हूँ और आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आप सभी का हृदय से स्वागत करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूँ।” आरईएल के स्टेशन हेड गट्टू रामभव ने कहा।

कार्यक्रम में समीपस्थ ग्राम के बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसे मुख्यअतिथियों द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती प्रीती प्रजापति और सभी मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त सीएसआर हेड दीपक सिंह द्वारा किया गया।अदाणी फाउंडेशन, रायपुर एनेर्जेन लिमिटेड के सामाजिक सरोकारों के तहत गुणवत्तायुक्त शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन तथा अधोसंरचना विकास के विभिन्न कार्यक्रमों का परिचालन करता है। जिसके अंतर्गत महिला एवं बाल विकास की कई गतिविधियां संचालित हैं।