प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका में प्रदान किये राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका में प्रदान किये राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार

March 10, 2023 Off By NN Express

ढाका, 10 मार्च  बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका में बंगबंधु अन्‍तर्राष्‍ट्रीय कांफ्रेस सेन्‍टर में 27 श्रेणियों में राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार-2021 प्रदान किये।  जाने-माने कलाकार डॉली जौहर और इलियास कंचन को फिल्‍म उदयोग और टेलीविजन में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। इलियास कंचन ने तीन सौ से अधिक फिल्‍मों में काम किया और उन्‍हें राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया जा चुका है।

सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म की श्रेणी में लाल मुरगेर झूटी और नोना जोलेर काबू, संयुक्‍त रूप से पुरस्‍कृत की गई हैं। लघु फिल्‍म श्रेणी में धोर को पुरस्‍कृत किया गया। बोडोभूमिते एक-दिन को उत्‍कृष्‍ट डॉक्‍यूमेंटरी फिल्‍म का पुरस्‍कार दिया गया है। सर्वश्रेष्‍ठ निदेशक का पुरस्‍कार रिज़वान शहरियार सुमित को दिया गया है। 

अजमेरी हक बाधन को फिल्‍म रेहाना मरियम नूर और तसनोवा तमन्‍ना को नोना जोलेर काबू के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार दिया गया। बाल कलाकार का पुरस्‍कार आफिया तब्‍बसुम को दिया गया। सर्वश्रेष्‍ठ संगीत निदेशक का पुरस्‍कार सुजॉय शाम ने प्राप्‍त किया।