Gold Silver Price Today: होली के बाद सोना-चांदी खरीदने वालों की उमड़ी भीड़, गिरा रेट

Gold Silver Price Today: होली के बाद सोना-चांदी खरीदने वालों की उमड़ी भीड़, गिरा रेट

March 10, 2023 Off By NN Express

होली के बाद से ही सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है। सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है। आज 10 मार्च को 22 कैरेट सोने की कीमत 52,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट की कीमत 55,070 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चांदी का भाव 67,400 रुपये प्रति किलोग्राम है। दरअसल एक्साइज ड्यूटी और मेकिंग चार्जेज की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव होता रहता है। सर्राफा कारोबारी रोशन ने बताया कि सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. बुलियन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होती है। चांदी प्रति किलो के भाव में आज 100 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. चांदी आज 67,400 रुपये प्रति किलो बिकेगी। जबकि चांदी कल (गुरुवार) शाम तक 67,500 रुपए के भाव बिक चुकी है।

सोने की कीमतों में गिरावट

रोशन ने कहा, प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत में करीब 100 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. कल (गुरुवार) शाम 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 52,550 रुपए बिका। आज इसकी कीमत 52,450 रुपये तय की गई है। यानी कीमत में 100 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, गुरुवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना 55,180 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खरीदा था.आज भी इसकी कीमत 55,070 रुपये तय की गई है. यानी कीमत में 110 रुपये की गिरावट देखने को मिली है.

सर्राफा बाजार में रौनक है

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर में मजबूती देखने को मिल रही है, जिससे सोने की कीमत में फिलहाल गिरावट देखने को मिल रही है. मौजूदा समय में लोगों के लिए सोने में निवेश का यह सुनहरा मौका है। क्‍योंकि सोने को काफी सुरक्षित संपत्ति माना जाता है।