Holi Skin Care: होली के रंग न करें आपकी स्किन और बाल को खराब, इसके लिए खेलने से पहले और बाद में करें ये काम

Holi Skin Care: होली के रंग न करें आपकी स्किन और बाल को खराब, इसके लिए खेलने से पहले और बाद में करें ये काम

March 7, 2023 Off By NN Express

Pre And Post Holi Skin Care: रंगों के बिना होली अधूरी है। लेकिन रंग खेलने के बाद स्किन और बालों का जो हाल होता है उसे मैनेज करना बड़ा मुश्किल हो जाता है। नेचुरल कलर्स को छुड़ाना फिर भी आसान होता है लेकिन केमिकल वाले रंगों को न सिर्फ छुड़ाना मुश्किल होता है बल्कि इससे स्किन एलर्जी, जलन और स्किन पर दाने निकलने जैसी प्रॉब्लम भी हो सकती है। तो इन समस्याओं से बचे रहने के लिए आपको होली खेलने से पहले और बाद में स्किन केयर की जानकारी होनी चाहिए।   

होली से पहले करें ये काम 

लगाएं सनब्लॉक

होली खेलने से पहले भी सनब्लॉक या सनस्क्रीन लगाना है इसे बिल्कुल मिस न करें। इससे स्किन पर तेज धूप का असर कम होगा। तेज धूप में अगर आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करते तो इससे स्किन डैमेज होने लगती है और उस पर होली के रंग इस प्रॉब्लम को और बढ़ा देते हैं।

मॉइश्चराइज करना है जरूरी

होली खेलने से पहले भी और बाद में भी स्किन को मॉयश्चराइज रखना जरूरी है। स्किन पर नमी की कमी होने पर होली के रंग स्किन को और ज्यादा नुकसान पंहुचाने का काम करते हैं। जिसकी वजह से स्किन डल नजर आने लगती है।

कोकोनट ऑयल का कमाल

इस उपाय को तो बिल्कुल भी मिस न करें। स्किन पर नारियल या सरसों जो भी तेल अवेलेबल हो, उसे लगाकर ही होली खेलने निकलें। इससे रंग आसानी से निकल जाता है। स्किन के साथ ही बालों पर भी नारियल का तेल लगाएं।

पेट्रोलियम जैली करें इस्तेमाल 

त्वचा पर होली के रंगों का प्रभाव कम से कम हो इसके लिए तेल के अलावा आप तेल के अलावा पेट्रोलियम जेली की भी एक मोटी परत लगा सकते हैं। चेहरे पर जैली लगाने से बहुत ज्यादा ऑयली लुक मिलेगा तो इसे आप गर्दन, गले, पैरों और नाखूनों लगाकर होली खेलें। 

होली से पहले करें ये काम 

लगाएं सनब्लॉक

होली खेलने से पहले भी सनब्लॉक या सनस्क्रीन लगाना है इसे बिल्कुल मिस न करें। इससे स्किन पर तेज धूप का असर कम होगा। तेज धूप में अगर आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करते तो इससे स्किन डैमेज होने लगती है और उस पर होली के रंग इस प्रॉब्लम को और बढ़ा देते हैं।

मॉइश्चराइज करना है जरूरी

होली खेलने से पहले भी और बाद में भी स्किन को मॉयश्चराइज रखना जरूरी है। स्किन पर नमी की कमी होने पर होली के रंग स्किन को और ज्यादा नुकसान पंहुचाने का काम करते हैं। जिसकी वजह से स्किन डल नजर आने लगती है।

कोकोनट ऑयल का कमाल

इस उपाय को तो बिल्कुल भी मिस न करें। स्किन पर नारियल या सरसों जो भी तेल अवेलेबल हो, उसे लगाकर ही होली खेलने निकलें। इससे रंग आसानी से निकल जाता है। स्किन के साथ ही बालों पर भी नारियल का तेल लगाएं।

पेट्रोलियम जैली करें इस्तेमाल 

त्वचा पर होली के रंगों का प्रभाव कम से कम हो इसके लिए तेल के अलावा आप तेल के अलावा पेट्रोलियम जेली की भी एक मोटी परत लगा सकते हैं। चेहरे पर जैली लगाने से बहुत ज्यादा ऑयली लुक मिलेगा तो इसे आप गर्दन, गले, पैरों और नाखूनों लगाकर होली खेलें। 

रंग छुड़ाने के बाद

रंग लगाने से पहले भी और बाद में भी मॉयश्चराइजर का उपयोग करना है। रंग स्किन की नेचुरल नमी और ऑयल्स को सोख लेते हैं जिससे स्किन डैमेज हो जाती है।

लगाएं फेस पैक

होली के बाद रंगों को छुड़ाने और चेहरे के निखार को लौटाने के लिए फेस पैक लगाना भी जरूरी है। बेसन, हल्दी और दूध से बना पैक बेस्ट रहेगा।