लंबित अपराधो के निकाल हेतु कोंडागांव पुलिस अधीक्षक ने ली क्राईम मीटिंग…

लंबित अपराधो के निकाल हेतु कोंडागांव पुलिस अधीक्षक ने ली क्राईम मीटिंग…

March 6, 2023 Off By NN Express

कोंडागांव, 06 मार्च I पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा पेंडिंग अपराधो के निकाल एवं समीक्षा हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों की क्राईम मीटिंग ली गई। मीटिंग मे पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों के लंबित मामलो की समीक्षा कर प्रकरणों के तत्काल निकाल करने आदेश दिया गया। थाना प्रभारियों को लगातार प्रतिबंधक कार्यवाही करने निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी, ठगी एवं महिला संबंधी अपराधों के निराकरण हेतु राज्य से बाहर के आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।

त्योहारी सीजन में शहरी थानों को रात्रि गश्त के दौरान पॉइंट ड्यूटी लगाने एवं सभी थानों को प्रतिदिन संध्या पेट्रोलिंग करने आदेश दिए गए। सभी थाना क्षेत्र में होने वाले मेला के दौरान मेला स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ यातायात व पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त रखने थाना प्रभारियों को आदेश दिए गए।

सभी थाना/चौकी प्रभारी को ग्राम कोटवार/पटेल/गायता/पुजारी की प्रतिमाह मीटिंग करने एवं मीटिंग के दौरान अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हिदायत दिया गया। सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों को नियमित अंतराल में चलित थाना लगाने की प्रक्रिया लगातार चालू रखने आदेश दिए गए।

यातायात प्रभारी को शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके एवं बाजार के दिन प्वाइंट ड्यूटी लगाने आदेश दिए गए। यातायात प्रभारी को बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने वालो पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए, शराबी वाहन चालको के लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही करने निर्देश दिए गए। वाहन दुर्घटना के मामलों में पीड़ितों को “पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना” के तहत तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हिदायत दिया गया। सभी थानों को अधिक से अधिक स्थाई वारंट तामिल करने एवं सम्बंधित एसडीओपी को स्थाई वारंट तामिल की समीक्षा रिपोर्ट देने निर्देश दिया गया।

क्राईम मीटिंग के दौरान एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल, एसडीओपी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा, डीएसपी मुख्यालय डॉ. भुवनेश्वरी पैकरा, एसडीओपी केशकाल भूपत धनेश्री, एसडीओपी कोंडागांव निमितेष सिंह, डीएसपी नक्सल ऑपरेशन सतीष कुमार भार्गव, डीएसपी बस्तर फाइटर लक्ष्मण पोटाई, डीएसपी बस्तर फाइटर रुपेश कुमार, डीएसपी अजाक के. पी. मरकाम एवं जिले के सभी थाना/यातायात/ चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।