आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपैया, गरीबों को मिला अंगूठा – विनोद सिंहा

आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपैया, गरीबों को मिला अंगूठा – विनोद सिंहा

March 6, 2023 Off By NN Express

कोरबा, 06 मार्च । सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार की अंतिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे कार्यकाल में पेश बजट का असर धरातल पर नहीं दिखा क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 82 हजार करोड़ कर्ज लिए गए हैं जिसका प्रति माह ब्याज के रूप में 460 करोड़ तथा वार्षिक ब्याज कुल 5, 560 करोड़ छत्तीसगढ़ सरकार को देना पड़ रहा है जिस काम के लिए कर्ज लिया गया।

उसमें खर्च ना कर अन्य मदों में खर्च किया गया जिसका लाभ विकास व गरीब तथा पिछड़े जिलों को नहीं मिल पाया जितना मिलना चाहिए था। पेश बजट का 60% स्थापना व्यय तथा लिए गए कर्ज पर ब्याज भुगतान करने के पश्चात लगभग 35% से कम राशि बचती है, उससे छत्तीसगढ़ का सर्वांगीण विकास तथा गरीबों तक बजट नहीं पहुंच पाएगी। ऐसा देखने में लग रहा है अंतिम चुनावी वर्ष में आम जनता तक बजट का लाभ नहीं पहुंच पाएगा क्योंकि चुनाव करीब हैं।