Earthquake in Uttarkashi : उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, 5 बार कांपी धरती, पूरी रात घरों से बाहर बैठे रहे लोग

Earthquake in Uttarkashi : उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, 5 बार कांपी धरती, पूरी रात घरों से बाहर बैठे रहे लोग

March 5, 2023 Off By NN Express

उत्तरकाशी के पौड़ी गढ़वाल जिले में शनिवार देर रात 5 बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, तीव्रता 2.5 रही। अनहोनी के डर लोग पूरी रात घर से बाहर बैठे रहे।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) की वेबसाइट के अनुसार, इससे पहले गुरुवार को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में सुबह करीब 10.31 बजे 2.4 तीव्रता का हल्का भूकंप आया था। भूकंप के झटके को महसूस होने के बाद से उत्तरकाशी में लोग दहशत में हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, रात 12:39 बजे से 1:15 बजे के बीच ये झटके महसूस किए गए। बता दें कि उत्तरकाशी जनपद भूकंप की दृष्टि से जोन 5 में आता है।