बस एक क्लिक से बदल जाएगी पूरे वेब पेज की काया, मनपसंद भाषा में देख सकेंगे सारा कंटेंट

बस एक क्लिक से बदल जाएगी पूरे वेब पेज की काया, मनपसंद भाषा में देख सकेंगे सारा कंटेंट

March 4, 2023 Off By NN Express

नई दिल्ली, ,04 मार्च। कभी-कभी जब आप कोई ऐसी बेवसाइट खोलते हैं, जो दूसरी भाषा में होती है तो इसे समझना हमारे लिए मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम ज्यादातर उसे Google Translate मदद से ट्रांसलेच करके समझने की कोशिश करते हैं। लेकिन आप पूरी बेवसाइट को इस पर कॉपी नहीं कर सकते हैं। ऐसे में Google Chrome आपको एक विकल्प देता है, जो पूरी वेबसाइट को आपकी भाषा में ट्रांसलेट कर देता है।

अपने ब्राउजर पर वेब पेज का अनुवाद करना अन्य भाषाओं से जानकारी को तुरंत एक्सेस करने का एक शानदार तरीका है। यह यूजर्स को सटीक अनुवाद के साथ वेबसाइट के लोकलाइज वर्जन बनाने की देता है, जो उन्हें दुनिया के हर हिस्सों के कस्टमर्स के साथ बेहतर संबंध बनाने में मदद कर सकता है। इससे किसी के लिए भी बिना किसी भाषा को सीखे, लिखी गई वेबसाइटों को एक्सेस करना आसान हो जाता है।

जरूरी टूल की तरह करता है काम

दुनिया भर में लाखों लोगों ऐसे हैं, जो अलग-अलग भाषाओं में बातचीत करते हैं। इनकी की बढ़ती संख्या के साथ व्यवसायों के लिए इन तक पहुंचना बहुत जरूरी हो गया है। ऐसी स्थिति में वेब पेज ट्रांसलेट एक महत्वपूर्ण टूल है।

अपने ब्राउजर पर वेब पेज का अनुवाद करना अन्य भाषाओं से जानकारी को तुरंत एक्सेस करने का एक शानदार तरीका है। यह यूजर्स को सटीक अनुवाद के साथ वेबसाइट के लोकलाइज वर्जन बनाने की देता है, जो उन्हें दुनिया के हर हिस्सों के कस्टमर्स के साथ बेहतर संबंध बनाने में मदद कर सकता है। इससे किसी के लिए भी बिना किसी भाषा को सीखे, लिखी गई वेबसाइटों को एक्सेस करना आसान हो जाता है।

  • सबसे पहले PC/डेस्कटॉप पर क्रोम वेब ब्राउजर लॉन्च करें।
  • अब किसी दूसरी भाषा में लिखे वेबपेज पर जाएं।
  • एड्रेस बार के दाईं ओर स्थित ट्रांसलेट पर क्लिक करें।
  • अब अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
  • क्रोम आपके वर्तमान वेबपेज का अनुवाद करेगा।