Accident News : ट्रेलर ने खड़ी बस को मारी ठोकर : एक बच्चे समेत 8 की मौत…

Accident News : ट्रेलर ने खड़ी बस को मारी ठोकर : एक बच्चे समेत 8 की मौत…

March 3, 2023 Off By NN Express

अंबाला,03 मार्च  हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार तड़के भीषण हादसा हो गया। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 344 चंडीगढ़ यमुनानगर पर स्थित गांव ककड़ माजरा के समीप एक ट्रेलर ने खड़ी बस को  टक्कर मार दी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब साढ़े चार से पांच बजे के बीच की है।

बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब बरेली उत्तर प्रदेश से बद्दी हिमाचल प्रदेश जा रही एक डबल डेकर बस शुक्रवार अलसुबह गांव ककड़ माजरा के नजदीक सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ट्रेलर हाइवे पर बने डिवाइडर को पार कर दूसरी तरह पलट गया।

हादसा के बाद हर तरफ चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में बस में सवार लोगों को निकाला गया और कुछ को शहजादपुर सीएचसी व कुछ को पंचकूला सरकारी अस्पताल में भेजा गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। जिनमें महिलाएं व एक बच्चा भी बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग दो से तीन साल बताई जा रही है। सूचना मिलते ही डीएसपी नारायणगढ़ अर्शदीप सिंह थाना प्रभारी शहजादपुर बीरभान पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद हाइवे के दोनों और जाम लग गया। बड़ी क्रेन बुलाकर दोनों वाहनों को सड़क से हटाया गया लगभग दो घंटे के बाद यातायात सुचारू हुआ।

बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम के लगभग पांच बजे के करीब बरेली से लगभग 70 सवारियों को लेकर बस बद्दी के लिए चली थी और जैसे ही आज सुबह लगभग पांच बजे के करीब बस जब ककड़ माजरा के नजदीक पहुंची तभी यह हादसा हुआ है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। हादसे की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में व्यवस्था बनाते हुए मरीजों को अलग-अलग अस्पताल में रेफर किया। इसमें से  7 अंबाला छावनी तो कुछ अंबाला सिटी व पंचकूला रेफर हुए। ताकि सभी जगह व्यवस्था बनी रहे।