Raigarh News : सुग्घर पढ़वईया योजना अंतर्गत थर्ड पार्टी आकलन संपन्न….

Raigarh News : सुग्घर पढ़वईया योजना अंतर्गत थर्ड पार्टी आकलन संपन्न….

March 3, 2023 Off By NN Express

रायगढ़, 03 मार्च I छत्तीसगढ़ राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग की महती योजना सुग्घर पढ़वईया योजना के तहत विकासखंड के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का शत-प्रतिशत पंजीयन किया गया है। विकासखंड खरसिया प्राथमिक शाला सेंद्रीपाली में थर्ड पार्टी आकलन हेतु राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परिषद, रायपुर से सहायक प्राध्यापक के.के.शुक्ला 27 फरवरी को उपस्थित होकर थर्ड पार्टी का आकलन किए। थर्ड पार्टी आकलनकर्ता श्री शुक्ला के द्वारा विद्यालय के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया गया। विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा पहली से पांचवी तक के सभी छात्रों को विभिन्न विषयों से संबंधित दक्षता से जुड़े हुए प्रश्न किए गए, छात्रों ने भी प्रश्नों के जवाब दिए।

छात्रों के अच्छे प्रदर्शन को लेकर श्री शुक्ला के द्वारा विद्यालय के प्रधान पाठक अंजू सिदार एवं शिक्षक पद्मन पटेल की प्रशंसा किये। थर्ड पार्टी आकलन की प्रक्रिया में आवश्यक सहयोग देने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ के व्याख्याता अनिल गबेल, अजीत नायक एवं भूषण प्रधान उपस्थित थे। विकासखंड खरसिया के बीआरसी प्रदीप साहू एवं संकुल समन्वयक संकुल केंद्र रॉबर्टसन, कुनकुनी, जैमुरा, सोंडका आकलन की प्रक्रिया में सहयोग करने हेतु  उपस्थित रहे। विकासखंड खरसिया के बाकी अन्य विद्यालयों में थर्ड पार्टी आकलन किस प्रकार किया जाएगा।

इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद से आए अधिकारी श्री शुक्ला के द्वारा जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान धरमजयगढ़ के व्याख्याता गण एवं बीआरसी खरसिया एवं सीएसी गणों को संक्षिप्त प्रशिक्षण भी दिया गया। सुग्घर पढ़वईया योजना के क्रियान्वयन से विकास खंड के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में निश्चित तौर पर सुधार आ रहा है एवं आगामी समय में छात्रों में वांछित दक्षता की प्राप्ति का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकेगा। इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन करने हेतु विकासखंड खरसिया के समस्त संकुल समन्वयक एवं एफ एल एन मेंटर प्रभारियों को पूर्व में ही प्रशिक्षित किया गया है।