शक्ति टीम जागरूकता अभियान के साथ साथ भी करती है लोगों की मदद

शक्ति टीम जागरूकता अभियान के साथ साथ भी करती है लोगों की मदद

September 25, 2022 Off By NN Express

पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा प्वाइंट मिली की बस स्टैंड धमतरी में एक वृद्ध महिला परेशान बैठी है की सूचना पर शक्ति टीम त्वरित रवाना होकर वृद्ध महिला से नाम पता पूछने पर अपना नाम विमला देवी गुप्ता पति परमेश्वर गुप्ता उम्र 65 वर्ष, निवासी विक्रमा गंज जिला गिरीडीहा की रहने वाली बताई जिसको कहाँ जाना चाहती हो पूछने पर अपनी बेटी सुधा देवी गुप्ता निवासी उमरकोट उड़ीसा जाना चाहती हूँ बताने पर उनकी बेटी से संपर्क कर वृद्ध महिला को बस बिठाकर उमरकोट उड़ीसा के लिए रवाना किया गया।पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू.) श्रीमती सारिका वैद्य के नेतृत्व में शक्ति टीम द्वारा लगातार अलग-अलग विभागों,संस्थानों एवं महिला प्रशिक्षण संस्थाओं के महिलाओं एवं स्कूल कॉलेज के बालिकाओं को अभिव्यक्ति जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।