IND VS AUS : तीसरे टेस्ट के लिए मैदान पर उतरते ही Virat Kohli ने रचा इतिहास, घरेलू जमीन पर किया बड़ा कारनामा 

IND VS AUS : तीसरे टेस्ट के लिए मैदान पर उतरते ही Virat Kohli ने रचा इतिहास, घरेलू जमीन पर किया बड़ा कारनामा 

March 1, 2023 Off By NN Express

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंदौर में खेले जा रहे इस मैच के तहत कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की खराब शुरुआत देखने को मिली है। ख़बर लिखे जाने तक भारत ने अपने शुरुआती तीन विकेट 36 रन के अंदर गिरा दिए थे।वैसे इस मुकाबले के तहत मैदान पर उतरते ही विराट कोहली ने इतिहास रचा है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंदौर में खेले जा रहे इस मैच के तहत कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की खराब शुरुआत देखने को मिली है। ख़बर लिखे जाने तक भारत ने अपने शुरुआती तीन विकेट 36 रन के अंदर गिरा दिए थे।वैसे इस मुकाबले के तहत मैदान पर उतरते ही विराट कोहली ने इतिहास रचा है।

घर पर खेले गए 199 मैचों में उन्होंने अब तक10929 रन बनाए हैं।इस दौरान उनका औसत 58.22 का रहा है। विराट कोहली ने घर में 34 शतक और 51 अर्धशतक लगाए हैं।टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा है।

इंदौर टेस्ट मैच के तहत विराट कोहली का बल्ला अगर चलता है तो वह घर में टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरा करने से सिर्फ 77 रन दूर हैं, जबकि सभी प्रारूप में की बात करें तो घर पर 11000 रन पूरा करने से महज 171 रन पीछे हैं।बता दें कि बॉर्डर गावस्कर  ट्रॉफी में 4 मैचों की सीरीज के तहत टीम इंडिया ने 2-0 से बढ़त बनाई हुई है।