Raipur Crime : अलग-अलग स्थानों से दर्जन भर मोबाईल फोन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

Raipur Crime : अलग-अलग स्थानों से दर्जन भर मोबाईल फोन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

February 28, 2023 Off By NN Express

रायपुर, 28 फरवरी I चौकी रामनगर (थाना गुढ़ियारी) पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि चौकी रामनगर क्षेत्रांतर्गत गोपाल नगर हनुमान मंदिर के पास दोपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति अपने पास मोबाईल फोन रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला राजीव शर्मा द्वारा थाना प्रभारी गुढ़ियारी एवं चौकी प्रभारी रामनगर को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व चौकी प्रभारी रामनगर के नेतृत्व में चौकी रामनगर पुलिस की टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये वाहन एवं हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

टीम के सदस्यों द्वारा पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम रवि उर्फ महेश यादव निवासी रामनगर गुढ़ियारी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा रवि उर्फ महेश यादव के दोपहिया वाहन की तलाशी लेने पर उसके पास 12 नग मोबाईल फोन रखा होना पाया गया। मोबाईल फोन के संबंध में पूछताछ करने व दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत न करते हुए टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था, जिस पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथी दादू उर्फ गोविन्द सिन्हा के साथ मिलकर रायपुर के अलग – अलग स्थानों से मोबाईल फोन को लूट/चोरी करना स्वीकार किया गया।

आरोपी रवि उर्फ महेश यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट/चोरी की अलग-अलग कम्पनियों के कुल 12 नग मोबाईल फोन तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त एक नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 2,30,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में धारा 41(1+4) जा.फौ./379, 34 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। प्रकरण में आरोपी दादू उर्फ गोविन्द सिन्हा फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहें है। 

गिरफ्तार आरोपी – रवि उर्फ महेश यादव पिता स्व. जोगी यादव उम्र 19 साल निवासी रामनगर गली नं. 04 थाना गुढ़ियारी रायपुर।