गंभीर व्याधि से ग्रसित 130 बच्चों के जीवन में लौटी मुस्कान

गंभीर व्याधि से ग्रसित 130 बच्चों के जीवन में लौटी मुस्कान

February 25, 2023 Off By NN Express

अम्बिकापुर,25 फरवरी । राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह देव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध जिला चिकित्सालय परिसर में चिरायु कार्यक्रम के तहत संचालित जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र (डीईआईसी केंद्र) की ओर से संभाग के 130 बच्चों का उपचार कर उनके जीवन को सामान्य बनाया है।

चिरायु की ओर से संदर्भित बच्चों का उचित उपचार के लिए पूरे संभाग से इस केंद्र में लाया जाता है। जन्मजात बीमारियां और अन्य परेशानियां से ग्रसित जैसे जन्मजात टेढ़े-मेढ़े पैर, जन्मजात बोलने और सुनने की शक्ति में कमी, सीखने में दिक्कत वाले बच्चों का ईलाज किया जाता है। क्योर इंटरनेशनल इण्डिया ट्रस्ट की ओर से बच्चों को नि:शुल्क जूते प्रदान किए जाते हैं व चिकित्सालय में उपलब्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन की ओर से कास्टिंग की जाती है। फिजियोथिरेपिस्ट के द्वारा लगातार एक्सरसाइज करा कर पैरों में मजबूती लाई जाती है। प्रत्येक शुक्रवार को निशुल्क क्लब फूट का शिविर जिला अस्पताल में लगाई जाती है। सभी मरीजों को निशुल्क सेवाए प्रदान की जाती है।