सोने-चांदी के रेट में जोरदार गिरावट: ₹1522 तक सस्ती हुई चांदी, जानिए कितना गिर गया गोल्ड का भाव

सोने-चांदी के रेट में जोरदार गिरावट: ₹1522 तक सस्ती हुई चांदी, जानिए कितना गिर गया गोल्ड का भाव

September 24, 2022 Off By NN Express

Gold Price Today 23 Sept: अंतरराष्ट्रीय लेवल पर कीमती धातुओं के रेट्स में नरमी के बीच देशभर के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों के भाव (Gold silver latest rate) गिरे हैं। IBJA द्वारा जारी रेट के मुताबिक, शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 656 रुपये की गिरावट के साथ 49,432 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी 1522 रुपये सस्ती होकर 56100 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि इससे पहले शुरुआती कारोबार में 24 कैरेट का सोना 50078 रुपये पर खुला था और चांदी 57622 रुपये पर खुली थी। 

चेक करें कैरेट वाइज सोने का भाव
23 कैरेट गोल्ड का दाम 643 रुपये कम होकर अब 49,234 रुपये पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना 591 रुपये गिरकर कर 45280 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ है। जबकि 485 रुपये टूटकर 18 कैरेट सोना 37074 रुपये पर आ गया है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 28918 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें 378 रुपये की गिरावट आई है। बता दें कि इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ”अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की तरफ से नीतिगत दर में वृद्धि करने से मंदी को लेकर चिंता गहराने के बावजूद सोना नीचे आ गया।” मंदी की स्थिति में आम तौर पर सोने को सुरक्षित निवेश माना जाता रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,665 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 19.50 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी।