अरसीटोला में नवनिर्मित 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र को किया गया चार्ज

अरसीटोला में नवनिर्मित 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र को किया गया चार्ज

February 23, 2023 Off By NN Express

डोंगरगांव ,23 फरवरी  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा डोंगरगांव सबडिवीजन के ग्राम अरसीटोला में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत 1 करोड़ 78 लाख रू0 की लागत से नवनिर्मित 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र को ऊर्जीकृत किया गया। इस उपकेन्द्र में स्थापित 3.15 एम0व्ही0ए0 के पॉवर ट्रांसफार्मर से निकलने वाले तीन 11 के0व्ही0 फीडरों यथा कोकपुर, बिटाल एवं शिकारीटोला के माध्यम से अरसीटोला सहित 23 ग्रामों के 5715 कृषक एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण विद्युत की सुविधा सुनिश्चित हो जायेगी।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी डोंगरगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता पी0सी0 साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत नवनिर्मित इस उपकेन्द्र में 3.15 एम0व्ही0ए0 का नया पॉवर ट्रांसफार्मर, 5.50 कि0मी0 33 के0व्ही0 एवं 3.20 कि0मी0 11 के0व्ही0 की नई लाइन सृजित की गई है। डोंगरगांव विकासखण्ड के अरसीटोला में नवनिर्मित इस 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र के क्रियाशील हो जाने से ग्राम कोकपुर, आसरा, आड़ाम, बम्हनीभाटा, जन्तर, चिद्दो, अरसीटोला, बिटाल, तेलगान, हैदलकोड़ो, खुर्सीपार, बागद्वार, पदगुड़ा, किरगाहाटोला, बरेठटोला, मगरढ़ोखरा, कल्लुटोला, शिकारीटोला, पुर्रामटोला, जरहामहका, रियाटोला, झिथराटोला एवं बनियाटोला के लगभग 5715 उपभोक्ताओं को उच्च गुणावत्तापूर्ण विद्युत की सुविधा मिलेगी।

इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर मुख्य अभियंता  टी.के. मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता  एस0के0 शर्मा ने कार्यपालन अभियंता पी0सी0 साहू,  एस0के0 चन्द्राकर, ए.डी. टण्डन, सहायक अभियंता जनक साहू, अजय विश्वकर्मा, प्रशांत पांसे, अशोक कुमार द्विवेदी, आर0पी0 ठाकुर, अनिल कुमार रामटेके, दिनेश कुमार चतुर्वेदी और उनकी टीम को बधाई दी है।