जंग के बीच जेलेंस्की से मिलने यूक्रेन पहुंचे बाइडन

जंग के बीच जेलेंस्की से मिलने यूक्रेन पहुंचे बाइडन

February 20, 2023 Off By NN Express

कीव/नई दिल्ली,20 फरवरी  रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के एक साल पूरा होने से ठीक पहले जो बाइडन ने कीव पहुंचकर सभी को चौंका दिया है। वे सोमवार को यूक्रेन पहुंचे और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। बता दें, रूस ने यूक्रेन पर 24 फरवरी, 2022 को हमला किया था। तब से यह पहली बार है जब अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन पहुंचे हैं।

बाइडन का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। दरअसल, अमेरिका अभी तक दूर से यूक्रेन को सैन्य मदद पहुंचाता रहा है। जो बाइडन ने कई मौकों पर एलान किया है कि वह यूक्रेन के साथ हर हाल में खड़े रहेंगे। हालांकि, सोमवार को उनके यूक्रेन दौरे ने क्रेमलिन रणनीतिकारों की चिंता बढ़ा दी है।

यूक्रेन को और हथियार देंगे बाइडन

यूक्रेन पहुंचकर बाइडन ने युद्धग्रस्त देश को और मदद देने का एलान किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि वह यूक्रेन को और भी ज्यादा और नए हथियार मुहैया कराएंगे। उन्होंने यूक्रेन की रक्षा के लिए एयर सर्विलांस रडार देने का एलान किया है।

यूक्रेन को मिलेगी 500 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता

उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की कीव यात्रा, यूक्रेन के समर्थन का महत्वपूर्ण संकेत है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बाइडन मंगलवार को यूक्रेन के लिए 500 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता का एलान करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कीव यात्रा के दौरान कहा, हम यूक्रेन पर रूस के  आक्रमण की वर्षगांठ के निकट हैं। मैं यूक्रेन के लोकतंत्र, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए कीव में हूं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, एक साल पहले पुतिन ने जब यूक्रेन पर हमला किया तो, उन्हें लगा कि यूक्रेन कमजोर है ओर पश्चिम बंटा हुआ है, लेकिन वह गलत थे। बीते एक साल में अमेरिका ने यूक्रेन के लिए सैन्य, आर्थिक और मानवीय मदद मुहैया कराई है। यह समर्थन बना रहेगा।