WhatsApp पर ये नया स्कैम सेकंडों में बना देगा कंगाल, खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

WhatsApp पर ये नया स्कैम सेकंडों में बना देगा कंगाल, खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

February 19, 2023 Off By NN Express

वर्चुअल वर्ल्ड में चेहरा और पहचान छुपी होती है, ऐसे में साइबर अपराध करने वाले अपराधी भी ताक लगाए बैठे रहते हैं। आपकी जरा-सी लापरवाही और एक बड़ा नुकसान हो सकता है। इन दिनों चैटिंग के पॉपुलर ऐप वॉट्सऐप पर स्कैमर्स एक नए तरीके को अपना कर स्कैम कर रहे हैं। अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए जाननी और भी जरूरी हो जाती है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साइबर अपराधी इन दिनों नौकरी का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। आइए जानते हैं, किस तरह से मेटा के पॉपुलर प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर साइबर अपराधी अपना जाल बिछा रहे हैं।

इन दिनों कई कंपनियों में कर्मचारियों की छंटनी चल रही हैं। ऐसे में साइबर अपराधी अपने शिकार को नौकरी का झांसा देकर ही फंसा रहे हैं। पहले वॉट्सऐप पर नौकरी का झांसा दिया जाता है, जिसके बाद नौकरी के रूप में यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने का काम ऑफर किया जाता है। स्कैमर्स एक लाइक पर यूजर को 50 रुपये ऑफर करते हैं। इस तरह दिनभर में 5000 रुपये तक की कमाई का ऑफर दिया जाता है। स्कैमर द्वारा दिए गए वीडियो लिंक पर यूजर को लाइक के बाद स्क्रीनशॉट भेजने को बोला जाता है। हालांकि, स्कैमर हकीकत में किसी फेक अकाउंट पर फेक लाइक जनरेट करवा रहा होता है। वहीं दूसरी ओर यूजर इस बात से पूरी तरह अनजान होता है।

जैसे ही यूजर स्क्रीनशॉट शेयर करता है और पेमेंट का इंतजार करता है, स्कैमर्स पेमेंट ना करते हुए इसे टेक्निकल एरर बताते हैं। इसके बाद यूजर को एक ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है, ताकि वे यूजर को पेमेंट कर सकें। जैसे ही यूजर ऐप को डाउनलोड करता है तुरंत उसे 1 रुपये सेंड करने के लिए कहा जाता है। असल में यह ऐप ही एक मालवेयर की तरह काम करने लगता है। यूजर के 1 रुपये भेजते ही सारे ओटीपी और फाइनेंशियल जानकारियां स्कैमर्स के पास चली जाती हैं। यहां पर साइबर अपराधी का काम पूरा होता है और यूजर एक लापरवाही से अपना बैंक अकाउंट खुद स्कैमर के हाथ में दे देता है।