’आरसेटी द्वारा मशरूम उत्पादन, केन्डल मेकिंग तथा सॉफ्ट टॉय मेकिंग प्रशिक्षण सम्पन्न’

’आरसेटी द्वारा मशरूम उत्पादन, केन्डल मेकिंग तथा सॉफ्ट टॉय मेकिंग प्रशिक्षण सम्पन्न’

February 18, 2023 Off By NN Express

कोरिया,18 फरवरी I अग्रणी जिला प्रबंधक एवं आरसेटी निदेशक विकास कुमार गुप्ता ने बताया कि सेन्ट्रल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बैकुण्ठपुर में मशरूम उत्पादन, केन्डल मेकिंग एवं सॉफ्ट टॉय मेकिंग का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण स्म्प्पन्न हुआ।उन्होंने बताया कि मशरूम उत्पादन के सम्बंध में प्रशिक्षक संतोष नाग, केन्डल मेकिंग भागवन्ती प्रजापति एवं सॉफ्ट टॉय मेकिंग शांतिलता ठाकुर द्वारा प्रशिक्षुओं को विस्तृत जानकारी के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में समूह के महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उद्यमिता विकास कार्यक्रम से सम्बंधित प्रशिक्षण में रानी गुप्ता द्वारा महिलाओं को स्वावलम्बी बन आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी गयी।

इस दौरान महिलाओं को व्यवसाय हेतु प्रोत्साहित करने विभिन्न प्रकार के खेल खिलाए गए। श्री गुप्ता ने बताया कि आरसेटी द्वारा दिये गये प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगारों को आर्थिक रूप से स्वालम्बी बनाना है।उन्होंने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना, फर्जी चिट फण्ड कम्पनी, नाबार्ड एवं किसान क्रेडिट कार्ड के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उनके व्यक्तित्व विकास, मनोबल को बढाने हेतु नैतिक उत्थान हेतु भी मार्गदर्शन, व्यापार का संचालन के सम्बंध में जानकारी दी गयी।