ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृता को आरोपी के कब्जे से जांजगीर चांपा से किया गया बरामद

ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृता को आरोपी के कब्जे से जांजगीर चांपा से किया गया बरामद

September 24, 2022 Off By NN Express

Bihar DST Office Attendant Karyaly Parichari Recruitment 2022: बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में ऑफिस अटेंडेंट (कार्यालय परिचारी) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। वैकेंसी की कुल संख्या 238 है। इनमें 99 पद अनारक्षित है। 24 पद ईडब्ल्यूएस, 40 एमबीसी, 65 एससी, 2 एसटी और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 8 पद आरक्षित हैं। रिक्तियां औपबंधिक हैं, घट बढ़ सकती हैं। इच्छुक उम्मीदवार dst.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है।  नाबालिक अपहृता के साथ अनाचार करने वाले आरोपी को मैनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार* ।

आयु सीमा – 18 वर्ष से 37 वर्ष। (अनारक्षित पुरुष वर्ग)
बिहार के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट का भी प्रावधान है। अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को तीन वर्ष, बीसी व एमबीसी वर्ग के पुरुष महिला वर्ग को तीन वर्ष और एससी,  एसटी पुरुष महिला वर्ग को पांच  वर्ष की छूट मिलेगी। 

चयन – मैट्रिक (10वीं) में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी। 

पदों के तीन गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया जाएगा। 

अभ्यर्थी अपने फोटोग्राफ की पांच छह अतिरिक्त कॉपियां अपने पास सुरक्षित रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर या विभाग द्वारा मांगे जाने  पर उनके द्वारा जमा किया जा सके।

आवेदन करने की अंतिम तिथि तक एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लिया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन पत्र की कॉपी विभाग को भेजने की जरूरत नहीं है।