महापौर ने दिव्यांगजन को ट्रायसिकल प्रदान की

महापौर ने दिव्यांगजन को ट्रायसिकल प्रदान की

September 24, 2022 Off By NN Express

कोरबा 24 सितम्बर I महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आज दिव्यांगजन बहराता मांझी को ट्रायसिकल प्रदान की। उन्होने मांझी को अपनी शुभकामनाएंॅ देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। इस मौके पर निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी.सदस्य सुनील पटेल, एल्डरमेन रामगोपाल यादव आदि भी उपस्थित थे।
नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत भवन में महापौर राजकिशोर प्रसाद की अनुशंसा पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई गई टायसिकल को महापौर श्री प्रसाद ने वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस निवासी दिव्यांगजन बहराता मांझी को प्रदान किया। इस मौके पर महापौर

राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गाे के कल्याण हेतु दर्जनों योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं, इन योजनाओं की बदौलत गरीब, निर्धन व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों का जीवन स्तर ऊंॅचा उठा है, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। उन्होने आगे कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनका लाभ लोगों तक पहुंचाने के प्रति पूर्ण रूप से गंभीर हैं, उनके द्वारा हम जनप्रतिनिधियों को भी योजनाओं के प्रचार प्रसार तथा इनकी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के संबंध में लगातार मार्गदर्शन दिया जा रहा है, उन्होने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे, यह हम सबका परमदायित्व भी है।

महापौर के प्रति आभार

दिव्यांगजन बहराता मांझी ने ट्रायसिकल प्राप्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे ट्रायसिकल प्राप्त हो जाने पर अब कहीं भी आने जाने में बहुत अधिक सहुलियत होगी, आज मैं बहुत खुश हूॅं तथा महापौर जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूॅं।
इस अवसर पर सभापति श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी.सदस्य सुनील पटेल, एल्डरमेन रामगोपाल यादव, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मुकेश दिवाकर, मंदाकिनी चन्द्रा, नवल चौधरी, चन्द्रमणी, महेन्द्र यादव, केन्द्रनाथ सहित बहराता मांझी के परिवारजन उपस्थित थे।