Raigarh शेड निर्माण के लिए रखे लोहे की 150 नग पाइप की चोरी, 24 घंटे के भीतर पूरे सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार…..

Raigarh शेड निर्माण के लिए रखे लोहे की 150 नग पाइप की चोरी, 24 घंटे के भीतर पूरे सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार…..

February 16, 2023 Off By NN Express

● आरोपी से पाइप चोरी कर ले जाने में प्रयुक्त पिकअप वाहन की जब्ती, तमनार पुलिस ने आरोपी को भेजी रिमांड……

रायगढ़ ,16 फरवरी । कल शाम थाना तमनार में ग्राम कुंजपुरा के सरपंच जयपाल भगत (उम्र 52 वर्ष) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ग्राम मुड़ागांव में शेड निर्माण के लिए रखा लोहे का 150 नग पाइप को 13 फरवरी से 15 फरवरी के बीच कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है थाना प्रभारी तमनार द्वारा ₹80,000 कीमती 150 नग लोहे की पाइप चोरी के संबंध में अज्ञात आरोपी पर चोरी का अपराध दर्ज कर थाने के स्टाफ को माल मुलजिम पतासाजी का निर्देश दिएथाने के स्टाफ द्वारा क्षेत्र में सक्रिय अपने मुखबिर से जानकारी लेना प्रारंभ किया गया जिस पर जानकारी मिली की बरभांठा चौक, तमनार के गणेश राम उरांव, चोरी में शामिल हो सकता है

READ MORE : Raigarh वारंटी पतासाजी दौरान जूटमिल पुलिस के हाथ आए दो शातिर चोर…..

थाना प्रभारी के निर्देशन पर गणेशराम उरांव को हिरासत में लेकर थाने लाया गया जिसने मुंडागांव के डूलामणी यादव के साथ मिलकर पिकअप वाहन से लोहे का 150 नग पाइप चोरी कर अपने घर में छुपा कर रखना बताया आरोपी के कब्जे से पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 13 ए.ए. 5116 और 150 नग लोहे की पाइप जप्त किया गया है आरोपी डूलामणी यादव के घर पुलिस टीम दबिश दी डूलामणी यादव फरार है I

प्रकरण में एक से अधिक आरोपी होने से धारा 34 आईपीसी विस्तारित कर गिरफ्तार आरोपी गणेश राम उरांव पिता स्वर्गीय बुटिया राम उरांव उम्र 60 वर्ष निवासी बरभांठा चौक तमनार थाना जिला रायगढ़ को चोरी के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज के नेतृत्व में संपूर्ण कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक नरसिंह नाथ यादव, प्रधान आरक्षक पारसमणि बेहरा, देव प्रसाद राठिया, संतोष कुर्रे, आरक्षक भूपेश राठिया की सराहनीय भूमिका रही है