RCB Head Coach: विमेंस IPL से पहले RCB का बड़ा ऐलान, इस विदेशी खिलाड़ी को बनाया टीम का हेड कोच

RCB Head Coach: विमेंस IPL से पहले RCB का बड़ा ऐलान, इस विदेशी खिलाड़ी को बनाया टीम का हेड कोच

February 16, 2023 Off By NN Express

नई दिल्ली ,16 फरवरी । रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL)  के पहले सीजन के लिए भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को टीम का मेंटॉर नियुक्त किया है। सानिया के बाद आरसीबी ने अपने हेड कोच के नाम का भी ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच बेन सॉयर को हेड कोच बनाया गया है। इसकी जानकारी आरसीबी के डायरेक्टर ने दी है।

दरअसल, आरसीबी (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग (lके पहले सीजन के लिए अपनी टीम का हेड कोच बेन सॉयर को बनाया है। आरसीबी के क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन ने टीम के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, बेन सॉयर विमेंस क्रिकेट से बीते 20 सालों से जुड़े हैं।

वो महिला क्रिकेट को काफी अच्छे से समझते हैं। सॉयर ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन विश्व कप जीते हैं। उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के साथ BBL का खिताब भी जीता है। उनकी टीम ने द हंड्रेड का फाइनल खेला था। वह 20 से अधिक सालों से महिला क्रिकेट से जुड़े हैं और महिलाओं के खेल को अच्छी तरह से जानते हैं और वह नीलामी से पहले हमारी तैयारियों में भी शामिल रहे हैं।

सॉयर के अलावा यह कोच है तैयार

आरसीबी ने मालोरन रंगराजन को सहायक कोच बनाया है। वीआर वनिता टीम की फील्डिंग कोच होंगी। वहीं, आरएक्स मुरली को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। टूर्नामेंट के लिए टीम मैनेजर और डॉक्टर डॉ हरिनी होंगी, जबकि नवनीता गौतम हेड एथलेटिक थेरेपिस्ट होंगी, हुजेफा तालिब स्ट्रेंथ एंड एक्लेमाइटेजशन कोच, सब्यसाची साहू हेड फिजियों और सौम्यदीप पायने ऑपरेशन हेड कोच के तौर पर काम करेंगे।

RCB टीम ने 18 खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा

स्मृति मंधाना को आरसीबी टीम का कप्तान बनाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि आरसीबी टीम ने मंधाना को ऑक्शन की सबसे ज्यादा रकम देकर अपने लाथ जोड़ा। स्मृति को 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा गया। टीम ने कुल 18 खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल किया, जिसमें से 9 खिलाड़ी ऑलराउंडर्स हैं।