पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन पर अगामी नवरात्रि, दशहरा, दिपावली त्यौहार के पूर्व भीड़-भाड़ को देखते हुये विजिबल पुलिसिंग के तहत लगातार बैंक चेकिंग किया जा रहा है

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन पर अगामी नवरात्रि, दशहरा, दिपावली त्यौहार के पूर्व भीड़-भाड़ को देखते हुये विजिबल पुलिसिंग के तहत लगातार बैंक चेकिंग किया जा रहा है

September 24, 2022 Off By NN Express

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन में अगामी नवरात्रि, दशहरा, दिपावली त्यौहार के पूर्व सुरक्षा के दृष्टिकोण से समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों के समस्त बैंकों एवं एटीएम को चेक करने हेतु निर्देशित किया गया। दिनांक 23.09.2022 को थाना डोंगरगांव, डोंगरगढ़, बोरतलाव, छुरिया पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दलबल के साथ बैंकों के आसपास एवं बैंकों के अंदर आंतरिक सुरक्षा एवं एटीएम को चेक किया गया। बैंकों के सुरक्षा के लिए लगाये गये उपकरण सी.सी.टी.व्ही कैमरे, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, डबल लॉक की स्थिति, लॉकर और सुरक्षा अलार्म आदि को बारीकि से चेक किया गया।

बैंक चैकिंग करते पुलिस कर्मी

चेकिंग के दौरान बैंकों में कई जगह सीसीटीव्ही एवं अलार्म सिस्टम खराब पाये गये जिसे सुधरवाने हेतु बैंकों के प्रबंधकों को कहा गया साथ ही बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर उपस्थि संदिग्ध व्यक्तियों की भी चेकिंग की गई।